पिछले दिनों एक चुनावी जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भाजपा पर निशाना साधते हुए गुजरात के गधों का जिक्र कर राजनीति में हलचल मचा दी है।
- सीएम के इस बयान पर वाराणसी में कनौजिया समाज लामबंद हो गया है।
- कनौजिया समाज ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर अखिलेश से माफी मांगने की मांग की है।
- कनौजिया समाज के लोगों का कहना है कि सीएम ने हमारी रोजी रोटी जुड़ी गधे पर ना सिर्फ टिप्पणी की है बल्कि मां शीतला की सवारी और बेजुबान जानवर जानवर का भी अपमान किया है।
यह है पूरा मामला
- बता दें कि पिछली 20 फरवरी मुख्यमंत्री अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा था।
- सीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि वह अमिताभ बच्चन से अपील करते हैं कि वे गुजरात के गधों के लिए प्रचार न करें।
- सीएम ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्हें गुजरात में पाये जाने वाले जंगली गधे और आम गधे में फर्क पता नहीं है।
- इसलिए बच्चन से अपील है कि वह इन गधों का प्रचार न करें।
- बता दें कि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसेडर हैं।
- सीएम के इस बयान के बाद राजनीति में हलचल मच गई है।
- इसके बाद से भजपा लगातार अपनी चुनावी रैलियों में सीएम अखिलेश और सपा सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें