राजधानी के सरोजनीनगर स्थित कान्हा उपवन का एग्रीमेंट 30 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी तैयारी की जा रही है। कान्हा उपवन एग्रीमेंट बढ़ाने के लिए सपा सरकार में किया था। इस संबंध में विचार करने के लिए नगर विकास विभाग ने नगर निगम से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
सीएम गए थे कान्हा उपवन
- समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव के एनजीओ ‘जीवाश्रय’ कान्हा उपवन और जानवरों का अस्पताल ‘एसपीसीए’ के लिए काम करता है।
- कान्हा उपवन में अव्यस्थाओं की भरमार है।
- यहां अभी पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई मंत्रियों के साथ प्रतीक और अपर्णा ने भी दौरा किया था, साथ ही सीएम ने गायों को गुड़ भी खिलाई थी।
- कान्हा उपवन के इंचार्ज यतेंद्र त्रिवेदी हैं जो यहां की सारी देखरेख करते हैं।
- सूत्रों के मुताबिक, जब अधिकारी निरीक्षण करते हैं तो उन्हें फ्रंट वाली गौशाला में दुधारू पशु और अन्य पशु दिखाकर बेहतर व्यवस्था की खानापूर्ति कर दी जाती है।
- लेकिन पीछे की साइड बाड़ों में पशुओं के बैठने तक की जगह नहीं है।
- तादात से ज्यादा इन बाड़ों में पशु कैद किये गए हैं।
- इनको खाने तक को उचित मात्रा में कुछ नहीं दिया जाता है।
- वहीं कान्हा उपवन के जिम्मेदार कहते हैं कि सरकार और नगर निगम द्वारा कोई सहायता नहीं दी जाती है।
- नगर निगम के अधिकारी कहते हैं कि पशुओं के खाने के लिए सब दिया जाता है।
- अब ऐसे में किसकी बात मानी जाये यह समझ से परे है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'कान्हा उपवन'
#30 Years
#30 साल
#agreement
#chief minister yogi adityanath will inspect kanha upvan today.
#CM yogi reaches kanha upvan
#CM yogi reaches kanha upvan today
#CM yogi reaches kanha upvan today over inspection
#CM yogi reaches kanha upvan today over inspection of Upvan
#inspection of Upvan
#Kanha Park
#kanha upvan
#kanha upvan Lucknow Nagar Nigam
#over inspection of Upvan
#एग्रीमेंट
#जनता दरबार
#निरीक्षण करने के लिए ‘कान्हा उपवन’ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
#फ़रियाद सुनने के बाद
#फरियादियों
#मुख्यमंत्री योगी
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.