मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड पर एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर अदमरा कर दिया गया था। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसकी मौत हो गई।
- मौके पर पहुँचे परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
- पुलिस ने मामला शांत कराकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
- रोहटा रोड पर बुधवार रात दो दोस्तों ने कोचिंग सेंटर संचालक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
- आसपास के लोगों की भीड़ जुटी तो आरोपी संचालक को बेरहमी से पीटते रहे।
- सूचना पर पहुंची कंकरखेड़ा पुलिस तड़पती हालत में घायल को थाने ले गई।
- बाद में पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
- तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- सुबह गांव के सैकड़ों लोगों, परिजनों और रालोद नेताओं ने पुलिस और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में जमकर नारेबाजी की।
- तीन घंटे तक चले बवाल के बाद कई थानों की पुलिस ने मामला संभाला।
क्या है पूरा मामला ?
- सरधना थाना क्षेत्र के भलसोना गांव का निवासी प्रदीप कुमार उर्फ बब्लू (35) पुत्र रिछपाल सिंह कंकरखेड़ा क्षेत्र की टिकैत विहार कॉलोनी में अपने मौसा सत्यपाल राठी के मकान में इंटरमीडिएट और बीएससी के छात्रों को कोचिंग देता था।
- बुधवार शाम प्रदीप को उसके दोस्त आशीष व पुष्पदेव अपनी सेंट्रो कार से ले गए थे।
- शोभापुर पुलिस चौकी के पास पहले उन्होंने कार में ही बैठकर शराब पी।
- फिर पास ही एक होटल में खाना खाने के लिए गए।
- जहाँ उनका प्रदीप से झगड़ा हो गया।
- जिसके बाद दोनों दोस्तों ने प्रदीप के साथ मारपीट कर दी।
- आरोप है कि दोनों दोस्तों ने प्रदीप को इस कदर बेरहमी से पीटा कि वह सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।
- सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी पुलिस के सामने से ही फरार हो गए।
क्यों सवालों के घेरे में है कंकरखेडा पुलिस ?
- गंभीर हालत में प्रदीप को अस्पताल ले जाने के बजाय पुलिस घायल को पहले थाने ले गई।
- थाने में पुलिस जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए चिट्ठी बनवाने लगी।
- देर रात में करीब 11:30 बजे पुलिस घायल प्रदीप को जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
- तो डॉक्टरों ने उे मृत घोषित कर दिया।
- आधी रात को तीन बजे पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।
- सुबह परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे।
- और पुलिस और डॉक्टरों के खिलाफ जमकर बवाल काटा।
परिजनों ने पुलिस और अस्पताल पर लगाया गंभीर आरोप :
- परिजनों का आरोप है कि थाने में भी पुलिस ने घायल प्रदीप को पीटा था।
- जहाँ रालोद नेता ने किसी तरह मामला शांत कराया।
- तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने शव मोर्चरी भेज दिया।
- वही एसपी देहात प्रवीण रंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर आशीष व पुष्पदेव निवासी डाबका के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.