uttarpradesh.org की खबर का हुआ बड़ा असर, कोचिंग संचालक की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर SI व उनके हमराह को SSP मेरठ ने किया निलम्बित कर दिया है !
uttarpradesh.org की खबर का हुआ बड़ा असर :
.org @meerutpolice @उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) October 14, 2016
- हमने आपको कल बताया था कि मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड पर दो दोस्तों द्वारा कोचिंग सेंटर संचालक प्रदीप की बेहरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी !
- गंभीर हालत में प्रदीप को अस्पताल ले जाने के बजाय पुलिस घायल को पहले थाने ले गई।
- थाने में पुलिस जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए चिट्ठी बनवाने लगी।
- देर रात में करीब 11:30 बजे पुलिस घायल प्रदीप को जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
- तो डॉक्टरों ने उे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : पुलिस की लापरवाही से हुई मौत, अस्पताल की जगह थाने ले गई पुलिस !
- आधी रात को तीन बजे पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।
- सुबह परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे।
- और पुलिस और डॉक्टरों के खिलाफ जमकर बवाल काटा।
- गम्भीर हालत में अस्पताल की बजाय थाने ले गई थी पुलिस ,
- सुचना पर पहुची पुलिस के सामने से ही आरोपी आसानी से हुए थे फरार,
- uttarpradesh.org पर प्रमुखता से खबर दिखाये जाने के बाद एसएसपी मेरठ जे रविन्द्र गोड़ ने अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण SI दिनेश सिंह व आरक्षी/हमराह रघुराज सिंह थाना कंकरखेडा को किया निलम्बित।