कन्नौज मेडिकल कालेज की नर्सो ने शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक डॉ. केके गुप्ता का घेराव कर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि उनके सहयोगी साथी पर गलत आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की जा रही है, जबकि उसका गुट उनका उत्पीड़न कर रहा है। उत्पीड़न की शिकायत करने पर सहयोगी साथी का ही उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने महानिदेशक को ज्ञापन देने के साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री से भी न्याय दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन कर रही उत्तर प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन ने समर्थन करने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें : वीडियो: लखनऊ जेल में डीएम-एसएसपी ने मारा छापा!
प्रदर्शन कर जताया विरोध
- कन्नौज मेडिकल कालेज की नर्सो ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा कार्यालय पर धरना दिया।
- उनका आरोप था कि उनकी सहयोगी साथी ने जब कालेज में नर्सो ने एक अन्य गुट के गलत कार्यो का विरोध किया।
- इसके साथ ही महानिदेशक कार्यालय में भी शिकायत की गयी थी।
- उन्हें न्याय किये जाने का आश्वासन तो दिया गया था लेकिन अब तक कुछ हुआ नहीं।
- वही इसके विपरीत कार्रवाई न होने के बजाय शिकायतकर्ता पर आरोप लगा दिया गया।
- इससे सभी नर्सो में आक्रोश व्याप्त है।
- जिसके विरोध में नर्सो ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है।
- इसके साथ ही आज दर्जनों नर्सो कार्यालय पर प्रदर्शन करके महानिदेशक को ज्ञापन दिया।
- नर्सो ने बताया कि उनकी शिकायतों को नजरअंदाज करके उल्टे आरोप लगाया जा रहा है।
- नर्सो ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन को भी ज्ञापन देकर न्याय दिलाने की मांग की है।
- उधर उनके समर्थन में उत्तर प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन ने भी नर्सो को समर्थन देने की घोषणा की है।