उत्तर प्रदेश सरकार भले ही आंकड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। दरअसल यूपी में ध्वस्त हो चुकी 108 एम्बुलेंस सेवा के चलते मरीज कहीं अपने पिता के कंधों पर दम तोड़ रहे हैं तो कहीं परिजन मरीज को ठेलिया और चारपाई से ढो रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि पिछली कई घटनाएं इसका जीता जगता उदाहरण है। हालांकि इस मामले में अब विभागीय अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
एम्बुलेंस का ड्राइवर बोला गांव नहीं आ पाएंगे
ताजा मामला कन्नौज जिला का है, यहां एक मजबूर पति अपनी बीमार पत्नी को करीब 9 किलोमीटर तक पैदल खींचकर ले गया। आरोप है कि वह घंटों 108 एम्बुलेंस सेवा पर कॉल करता रहा लेकिन पहले तो फोन नहीं लगा जब लगा तो डीजल ना होने और गाड़ी पंचर होने का बहाना बनाया गया। पीड़ित के कई बार फोन करने के वाबजूद एम्बुलेंस जब नहीं आयी तो पीड़ित ने मजबूरी में अपनी पत्नी को ठेलिया पर लादा और पैदल खींचकर 9 किलोमीटर दूर अस्पताल लेकर गया। पीड़ित सदर कोतवाली के हैबतपुर कतरा गाँव में रहता है। आरोप है कि एम्बुलेंस सेवा 108 के ड्राइवर ने दो टूक जबाव दिया कि गांव नहीं आ पाएंगे। ऐसे में एम्बुलेंस सेवा योगी सरकार के दावों की पोल खोल रही है।
#कन्नौज – सदर कोतवाली के हैबतपुर कतरा गाँव में एम्बुलेंस न मिलने पर मजबूरी में ठेले से 9 किलोमीटर ढो कर पत्नी को इलाज के लिये ले गया पति। @kannaujpolice @SidharthNSingh @myogiadityanath @JPNadda pic.twitter.com/RHdtcgOeoY
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 3, 2018
ये भी पढ़ें- काकोरी में आम के बाग की रखवाली कर रहे युवक की हत्या
ये भी पढ़ें- ठेंगे पर सुप्रीम कोर्ट और डीजीपी के निर्देश, अब इलाहाबाद में हर्ष फायरिंग में दो घायल
ये भी पढ़ें- एक लाख 16 हजार रुपये की वसूली के आरोप में दारोगा समेत तीन लाइन हाजिर
ये भी पढ़ें- शर्मनाक! कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, गोद में बच्चा लेकर भटकते रहे माता-पिता
ये भी पढ़ें- लखनऊ: चिनहट में ट्रक टैंकर की भीषण टक्कर, गैस लीक होने से हड़कंप
ये भी पढ़ें- युवती ने सीओ सिटी पर लगाया हत्या की धमकी का आरोप, जारी किया ऑडियो
ये भी पढ़ें- बीमार पत्नी को 9 कि.मी. ठेलिया पर खींचकर ले गया पति, नहीं मिली एम्बुलेंस
ये भी पढ़ें- पुलिस पर टैंकर से तेल चोरी करने का आरोप, वीडियो बनाने पर की तोड़फोड़
ये भी पढ़ें- हरदोई में छोटा विजय माल्या: बैंक के डकारे करोड़ों रुपये, कुर्की करने पहुंची टीम
ये भी पढ़ें- योगी सरकार में आरएसएस चला रही है पुलिस थाने – रिहाई मंच
ये भी पढ़ें- कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल