यूपी के कानपुर जिले के जाजमऊ इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। बुधवार दोपहर अचानक हुए दर्दनाक हादसे में 12 मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई। हादसे से आसपास के मकानों में दरारें पड़ गईं हैं। मलबे में 100 से अधिक लोग दबे होने का अनुमान है। पुलिस राहत एवं बचाव कार्य कर रही है।
बचाव दल राहत में जुटा:
- एनडीआरएफ की टीमों को भी लगाया गया है।
- अब तक एक दर्जन से अधिक शवों को बाहर निकाले जा चुके हैं।
- मलबे में अधिकांश महिलाओं और बच्चों के भी दबे होने की आशंका है।
- पुलिस शवों को पहचानने की कोशिश में लगी है।
- सेना को भी मौके पर बुला लिया गया है।
सपा नेता महताब करा रहे थे टेनरी का निर्माण:
- इस निर्माणाधीन इमारत के साथ एक सपा नेता का नाम भी जुड़ गया है.
- सपा नेता महताब आलम टेनरी का निर्माण करवा रहे थे.
- निर्माण के दौरान अनियमितता की बात सामने आई थी.
- लापरवाही इस हादसे का कारण बनी और जिसकी कीमत कई लोगों को अपनी जान गँवा कर चुकानी पड़ी.
- रिहायशी इलाके में टेनरी निर्माण के कारण अधिक लोग इस हादसे का शिकार हुए.
- मानकों को ताक पर रखकर इस बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था.
- KDA अधिकारियों की मिलीभगत भी इसी का एक हिस्सा बनकर रह गया जिसपर कोई कार्यवाई होती दिखाई नही दे रही है.
- घटिया बिल्डिंग मटेरियल से लेकर गलत तरीके से नक्शा पास कराने तक में कुछ भी मानकों के हिसाब से नही था.
भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं के प्रभाव ने आज के दर्जन से अधिक लोगों की जान ले ली. इंजीनियर से KDA अधिकारियों के मिले होने के कारण निर्माण कार्य चलता रहा और सत्ताधार