कानपुर  – सुविख्यात कथा व्यास शिवाकांत महाराज के पुजारियों पुरोहितों के हितकर सुझाव मांग को मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान.

पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन करने व संस्कृत स्कूलो मे स्पेशल स्कालरशिप व्यवस्था करने का किया एलान.

सुविख्यात कथा व्यास शाश्त्री शिवाकांत जी महाराज पुरसंस्कृत देव भाषा को बढावा देने के लिये संस्कृत विद्द्यालयो मे पढ्ने वाले सभी छात्रों के लिये स्पेशल स्कालरशिप की व्यवस्था करने की भी घोषणा कर रखी है ।
मुख्यमंत्री जी द्वारा मांगो को जनहित मे स्वीकार करने और पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन करने एवम् संस्कृत विद्द्यालयो के छात्रो को स्पेशल स्कालरशिप की व्यवस्था का निर्णय लेने के लिये कथा व्यास शास्त्री शिवाकांत जी महाराज ने मुख्यमंत्री का आभार जताया.

भारतीय सनातनी संस्क्रति संस्कार सभ्यता की रक्षा करते हुये पुनर्थापना की जा सके ।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें