उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक चुनाव का क्रम लगातार जारी है. निकाय चुनाव के बाद अब उपचुनाव में सभी दल अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा सीट के लिए मतदान आज हो रहा है.
कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा सीट के लिए मतदान आज:
- उत्तर प्रदेश की सिकन्दरा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये आज मतदान शुरू हुआ है.
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर देहात जिले की सिकन्दरा सीट के उपचुनाव का मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक होगा.
- इस उपचुनाव में तीन लाख 21 हजार 975 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
- उपचुनाव के लिये 288 मतदान केन्द्र और 391 मतदेय स्थल बनाये गये हैं, जहां 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
- इस दौरान 567 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा 565 वीवीपैट मशीन लगायी गई है.
- सिकन्दरा सीट भाजपा विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई है.
- भाजपा ने उनके बेटे अजीत पाल सिंह को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है.
- सपा ने सीमा सचान को, जबकि कांग्रेस ने प्रभाकर को चुनाव मैदान में उतारा है.
- वहीँ 26 दिसंबर को सिकंदरा विधानसभा सीट के मतदान का परिणाम घोषित किया जायेगा.
- यह सीट भाजपा विधायक मथुरा प्रसाद पाल की आकस्मिक मौत के बाद खाली हुई थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें