कानपुर देहात: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शहीद श्याम बाबू के परिवार को सांत्वना दी
- पुलवामा में शहीद श्याम बाबू का पार्थिव शरीर लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज उनके गांव पहुंचीं।
- श्याम बाबू का पार्थिव शरीर पहुंचते ही वहां का माहौल बेहद गमगीन हो गया।
- स्मृति ईरानी ने श्याम बाबू की पत्नी के साथ ही परिवार के अन्य लोगों को सांत्वना दी।
- कानपुर देहात के डेरापुर के रैगवा गांव के निवासी थे शहीद श्याम बाबू |
- हजारों की संख्या में जनसमूह गांव की तरफ आने लगा |
- शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोग सड़क के दोनों तरफ कतार में खड़े हैं।
गांव की तरफ आने वाली गलियां तिरंगे और वंदे मातरम भारत से पटी पड़ी हैं
- रैगवां गांव निवासी श्याम बाबू का गांव गम और गुस्से में डूबा हुआ है।
- एक ओर जहां मां और पत्नी के कृंदन से कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर गांव के युवाओं में पाकिस्तान के खिलाफ नफरत और बदला लेने की आग सुलग रही है।
- कल प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना परिजनों के पास पहुंचे।
- मां और पत्नी को देखने के बाद उनकी भी आंखें छलक पड़ीं।
- उन्होंने सरकार और शहीद के परिवार के साथ होने की बात कही।
- कैबिनेट मंत्री ने शहीद के घर पहुंचकर बिलख रही माता के दोनों हाथ थामें तो खुद वे भी रो पड़े।
- वहीं पिता के कंधों पर हाथ रखकर हमेशा उनका साथ देने का भरोसा दिया।
- केन्द्र और प्रदेश सरकार के साथ देश के लोग शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं।
श्याम बाबू वर्ष 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे
- उसके पिता राम प्रसाद के दो पुत्रों में वह बड़ा था।
- उसके परिवार में मां कैलाशी के अलावा छोटा भाई कमलेश उर्फ छोटे और दो बहनें रेखा और ममता हैं।
- बहनों की शादी पहले ही हो चुकी है, जबकि कमलेश की शादी बीते वर्ष हुई थी |
- श्याम बाबू के दो बच्चे हैं, जिनमें लकी 4 वर्ष और बेटी आरुषी छह महीने की है।
- श्याम बाबू हाल ही में डेढ़ महीने की छुट्टी पर गांव आया था और 10 फरवरी को ही वह छुट्टी पूरी करके लौटा था।
- अचानक गुरुवार को आतंकी हमले में उसके शहीद होने की खबर आई तो समूचा गांव स्तब्ध रह गया।
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें