आईपीएल मैच के दौरान कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में जमकर मचा बवाल।
Rupesh Rawat
उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहें आईपीएल मैचों के दौरान कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में जमकर बवाल मचा। अवैध रूप से अपने लोगों को स्टेडियम के अन्दर कर रहे पुलिसवालों ने रोकने पर एसडीएम के साथ मारपीट तक कर ली।
गेट नंबर दो पर एक दरोगा अपने परिचितों को जबरन स्टेडियम में प्रवेश करा रहा था एसीएम के रोकने पर दरोगा ने अपशब्द कहते हुए एसीएम को धक्का दे कर गिरा दिया।
मैच के दौरान कई पुलिसकर्मी बिना टिकट और पास के ही अपने परिचितों को स्टेडियम के अन्दर करने की जुगात करते रहें। और जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वे मारपीट पर उतर आयें।
गेट नंबर 6 पर जब बाउंसर्स ने पुलिस सिपाहियों को रोकने की कोशिश की तो सिपाहियों ने बाउंसर की पिटाई कर दी।
वहीं जब बाउंसर को बचाने एसडीएम घाटमपुर सुखवीर सिंह पहुंचे तो गेट पर तैनात सिपाही नीरज सिंह और जितेंद्र सिंह ने एसडीएम पर ताबड़तोड़ थप्परों की बरसात कर दी।
एसडीएम के साथ ही सिपाहियों ने तहसीलदार व्यास नारायण की भी पिटाई कर दी।
मामले की सूचना मिलने पर डीएम कौशल किशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद इन सिपाहियों को पकड़ा गया। वहीं इनके अन्य साथी भाग खड़े हुए।
मालूम हो कि स्टेडियम का कोई भी गेट ऐसा नहीं था जहां पुलिस वाले अपने लोगों को जबरन अंदर ना कर रहें हो। इन पुलिस कर्मियों ने सपा का झण्डा लगी गाड़ियों के अलावा और किसी को भी नहीं बख्शा।