अगर आप भ्रष्ट है तो इस मंदिर में प्रवेश बिल्कुल भी न करें क्योकि आप पर शनि देव की नज़र टेढ़ी हो सकती है।
शनि भगवान करेंगे भ्रष्टाचार का खात्मा-
- देश में फैले भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खात्मे के लिये कानपुर में भगवान शनिदेव मंदिर स्थापित किया गया है।
- इस मंदिर का नाम भ्रष्ट तंत्र विनाशक शनिदेव रखा गया है।
- मंदिर के अंदर कई नेताओं, मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों की फोटो लगाई गयी है।
- मंदिर के संस्थापक रौबी शर्मा ने बताया कि शनिदेव की दृष्टि लगातार इन फोटो पर रहती है।
- जिसने अच्छा काम किया शनिदेव उसकी उन्नति करते है।
- लेकिन जिसने कोई गलत काम किया उस पर उनकी दृष्टि टेढ़ी हो जाती है।
- बता दें कि इस मंदिर के अंदर शनि भगवान की तीन मूर्तियाँ है और तीनों का मुख अलग अलग है।
- रौबी शर्मा मंदिर में लगाई गई कई फोटो न्याय पालिका से सम्बंधित है।
- रौबी का कहना है की न्याय पालिका, कार्या पालिका और विधायिका तीनों पावर में है।
- सबका भविष्य शनिदेव पर छोड़ दिया गया है की अब वो किसका पतन करते है और किसको वो आगे बढ़ाते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी लगी है फोटो-
- मंदिर के संस्थापक रौबी शर्मा ने बताया कि जब मंदिर की स्थापना हुई थी तब नरेन्द्र मोदी और लाल कृष्ण आडवानी की भी फोटो लगाई गयी थी।
- यह फोटो आज भी लगी हुई है।
- जब नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई गयी थी उस समय नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे उसके बाद अब देश के प्रधानमंत्री हो गये है।
- इस पर रौबी का कहना है की नरेंद्र मोदी पर शनिदेव की दृष्टि सीधी पड़ी और उनको उन्नति मिली और वो प्रधानमंत्री बन गये।
- बाकी नेता जैसे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, चिदंबरम, मायावती, मुलायम सिंह, अखिलेश सब साफ़ हो गये।
- राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रेस में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अडवानी भी थे।
- अडवानी की फोटो पर शनिदेव की दृष्टि पड़ी और वो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की रेस से बाहर हो गये।
यह भी पढ़ें: तो इस बार CM आवास में नहीं होगी रोज़ा इफ़्तार पार्टी?
यह भी पढ़ें: अब इलाहाबाद हुआ स्मार्ट सिटी में शामिल!