उत्तर प्रदेश के कानपुर के सरसैयाघाट राम जानकी मंदिर के बाहर शहर के महंतो ने राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल (naresh agrawal) के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान महंतो ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हिन्दुओं की भावनाओं के साथ जो खिलवाड़ किया गया है उसके विरोध में नरेश अग्रवाल खिलाफ मुकदमा लिखा जाये. जिसे लेकर आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान महंतो और हिन्दू वादी संगठनों ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें :मुलायम आवास के सामने हुआ 10 फीट गहरा गड्ढा, मचा हड़कंप!

 डीआईजी ज्ञापन देने जा रहे महंत-

  • सपा नेता नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में दिए अपने बयान में हिन्दू देवी-देवताओं को शराब से जोड़ा था.
  • जिसे लेकर प्रदेश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
  • ऐसे में कानपुर के महंतों ने आज सपा नेता नरेश अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें :कानपुर: प्राइमरी स्कूलों में नही है शौचालय!

  • पनकी हनुमान मंदिर के महंत जितेंद्र दास ने बताया की नरेश अग्रवाल ने राजयसभा में हिन्दुओ के देवी देवताओ के खिलाफ गलत तरीके से बयान बाज़ी की है.
  • उसके विरोध में ही आज हम लोगो ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
  • महंत जितेंद्र दास ने बताया कि हम शहर के डीआईजी को एक ज्ञापन देने जा रहे है.

ये भी पढ़ें :बिजली आपूर्ति को लेकर आबकारी मंत्री ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र!

  • जिसमें हम नरेश अग्रवाल की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है.
  • महंत जितेंद्र दास ने ये भी कहा कि नरेश अग्रवाल देश में दंगा भड़काने का प्रयास कर रहे है .
  • ऐसे लोगों की गिरफ़्तारी तुरंत होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: इन कार्डों के जरिए गरीबों को मिलेगा मुफ्त में अनाज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें