कानपुर में बारिश के मौसम में पाण्डु नदी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा रहा है। ऐसे में युवक नदी में रेस लगाने के लिए बैराज से कूद कर अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। रोजाना युवक कुछ पैसों के लालच में 20 फिट से अधिक ऊंचाई सोे छलांग लगाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें… कानपुर: घन फुट की जगह किलो में बिकेगा मौरंग!
10 और 20 रुपये में चल रहा है मौत का खेल :
- कानपुर में इन दिनों 10 रुपये व 20 रुपये के लिए मौत का खेल चल रहा है।
- पांडू नदी उफान पर है और इस नदी पर 17 से 20 साल के लड़के शर्त लगाकर 20 फिट ऊंचे पुल नदी से कूदते हैं।
- यहां युवा जान की बाजी लगाते है, इन्हें मौत का भय भी नही है।
- यदि ऐसे में कोई हादसा होता है तो इसका खामियाजा इनके परिवार को भुगतना पड़ेगा।
अपनी जान को जोखिम में डाल लगा रहें छलांग :
- इस नदी पर अक्सर युवा पैसों की शर्त लगाकर युवा मौत की छलांग लगाते है।
- लेकिन स्थानीय पुलिस मौत की शर्त से अंजान है।
- जब कोई हादसा हो जायेगा तब प्रशासन जागेगा, उसे इंतजार है तो बस किसी हादसे का।
यह भी पढ़ें… तेज़ बारिश बनी कानपुर के लिए मुसीबत!
पांडू नदी बर्रा थाना क्षेत्र से होकर गुजरती है :
- बर्रा थाना क्षेत्र स्थित फत्तेहपुर गोही गाँव से होकर पांडू नदी गुजरती है।
- यह वही पांडू नदी है जिसमे बीते चार दिनों पूर्व जल स्तर बढ़ने से बर्रा 8 स्थित कच्ची बस्ती के दो सौ घरो को बहा कर ले गई थी।
- इन दिनों में यह नदी उफान पर है।
गोही गाँव के निकट बना है 20 फिट ऊँचा पुल :
- फत्तेहपुर गोही गाँव के पास लगभग 20 फिट ऊँचा पुल बना हुआ है।
- इस पुल के ऊपर से चढ़ कर गाँव के लड़के शर्त लगाकर छलांग लगाते है।
- पहचान छिपाने की बात कह कर एक ग्रामीण ने बताया कि यह लड़के 10 से 20 रुपये की शर्त लगाकर 20 फिट ऊँचे पुल से नदी में छलांग लगाते हैं।
- इनकी शर्त मे होता है कि कूदने के बाद कौन कितनी दूर तक तैर कर जाता है।
- जो तैर कर आगे निकल जाता है वह जीत जाता है।
- इसके साथ यह शर्त लगाते है कि छलांग लगाने के दौरान कितनी दूर पर पानी में गिरेंगे।
- उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने इन्हें समझाने की कोसिस भी की लेकिन यह लड़के मानने को तैयार नही है।
यह भी पढ़ें… कानपुर: कॉपी पेन की जगह स्कूल में बच्चों को थमा दी गयी झाड़ू!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें