यूं तो आपको उत्तर भारत के सभी बड़े-छोटे शहरों में बजरंग बली के मंदिर मिल जाएंगे, पर इनमें से कुछ प्राचीन हैं। इनमें हनुमान जी के भक्त हर रोज बड़ी तादाद में आते हैं।

  • बुढ़वा मंगल अवसर पर कानपुर शहर के ऐतिहासिक पनकी मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है।
  • मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है।
  • इस मौके पर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
  • परिसर में सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।
  • कानपुर के करीब पनकी में भी हनुमान जी का मंदिर इसी श्रेणी में आता हैं।
  • इसमें रोज बड़ी संख्या में भक्त आते हैं।

क्या मान्यता है इस प्राचीन मंदिर की ?

  • मान्यता है कि हनुमान जी का ये मंदिर बेहद प्राचीन है।
  • इधर आने वाले सभी भक्तों की मन्नतें पूरी होती हैं।
  • सारे के भक्त कहते हैं कि पनकी के हनुमान मंदिर में सिर्फ कानपुर के आसपास के ही भक्त नहीं आते।
  • इधर तो सारे देश से भक्त पहुंचते हैं।
  • इधर आने वाले सभी भक्तों की हनुमानजी मुरादें पूरी करते हैं।
  • पनकी मंदिर के महंत जीतेन्द्र दास के मुताबिक ये मंदिर करीब 400 बरस पुराना है।
  • इसकी स्थापना श्रीश्री1008 महंत परषोतम दास जी ने की थी।
  • कहते हैं, कानपुर शहर की स्थापना से पहले पनकी का हनुमान मंदिर स्थापित हो चुका था।
  • ये कहा जाता है कि महंत जी एक बार चित्रकूट से लौट रहे थे।
  • तब जिस स्थान पर पनकी का मंदिर है, वहां पर उन्हें एक इस तरह की चट्टान दिखी जिस पर बजरंग बलि को देखा जा सकता था।
  • बस, उन्होंने तब ही उस स्थान पर मंदिर का निर्माण करने का फैसला किया।
  • पनकी के हनुमान मंदर में यूं तो रोज मेला सा लगा रहता है,
  • पर बुढ़वा मंगलवार को इधर भीड़ अधिक हो जाती है।
  • सारे भक्त राम और हनुमान के जयकारे लगाते हुए बाबा के दर्शन करते है।
  • बाबा के दरबार में आने वाले श्रद्धालु की सारी मुरादे पूरी होती है।
  • उन्होंने बताया कि आज के दिन बाबा भोजन करते है उनको भोजन कराने पर आप जो भी उनसे मांगेगे वह पूरा होता है।
  • जो लोग धन मांगते ,शांति मांगते है ,नौकरी रोजगार मांगते है बाबा सब पूरा करते है।
  • पनकी में हनुमान जी के दर्शन के लिए पांच किलोमीटर तक लम्बी लाइन में लगे हुए हैं।
  • ऐसे में उनके लिए ठंडे और साफ पेयजल की व्यवस्था की गई है।
  • कुछ श्रद्धालु खुद ही लोगों को पानी पिलाने में जुटे हुए हैं।
  • यहां करीब एक लाख श्रद्धालू दर्शन करने आते हैं।

पुलिस प्रशासन के कैसे हैं इंतजाम ?

  • एसपी पश्चिम सोमेन्द्र वर्मा के मुताबिक मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को दो भागो में बाटा गया है l
  • एक मंदिर के बाहर का हिस्सा और दूसरा मंदिर परिसर के अन्दर का हिस्सा ।
  • इस कार्य में 800 सौ पुलिस कर्मियों को लगाया गया है ।
  • इसके साथ ही आरपीऍफ़ और पीएसी के जवानो को तैनात किया गया है।
  • पूरे परिसर में डेढ़ दर्जन से अधिक कैमरे लगाये गए है ,एलआईयू की टीम चप्पे-चप्पे में तैनात है।
  • एक कंट्रोल रूम बनाया गया गया जहा से मंदिर व् आसपास के एरिया की निगरानी की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें