सीएम योगी कानपुर के दौरे पर हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 7 सितम्बर को सूबे की औद्योगिक नगरी कानपुर के दौरे पर थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर जिले में पहुंचे थे. अपने कानपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं (samajwadi party workers) ने सीएम योगी का विरोध भी किया. पुतला फूंकने की कोशिश के बाद पुलिस के रोकने पर तीखी नोंकझोंक हुई. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया गया.
सपाइयों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- अशोक नगर मोतीझील के पास दर्जनों सपा युवजन सभा के कार्यकर्ताओ ने सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने पहुंचे.
- पुतले में आग लग ही पाई थी कि अचानक मोतीझील स्थित तैनात प्रशासन मौके पर पहुंच गया. सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया.
- इस दौरान 3 से 4 कार्यकर्ता घायल हो गए.
सीएम का पुतला फूंकने जा रहे थे सपाई:
- जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता मोतीझील चौराहे पर सीएम योगी का पुतला फूंकने पहुंचे.
- इस दौरान जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
- पुतले में कार्यकर्ता आग लगा ही पाए थे कि प्रशासन पहुंच गया. पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए.
- वहीं पुलिस दर्जनों कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया है.
- बण्टी यादव का कहना था की उन पर पुलिस ने जबरन लाठी डंडो से दौडा दौड़ा दौड़ा कर पीटा है.
- वहीँ पुलिस ने कहा कि सपा कार्यकर्ता अराजकता का माहौल पैदा कर रहे थे इसलिए बल प्रयोग किया गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें