शादी करने के लिए एक युवक की बेचैनी इतनी बढ़ गई कि वह वाहन चोर बन गया। वैलेंटाइन-डे के ठीक एक दिन बाद होने वाली बारात में बीवी को अपने घर लाने के लिए इस युवक ने पैसे इकट्ठे करने के लिये गाड़ियां चुराना शुरू कर दिया। जब इलाके से वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ीं तो पुलिस ने इनकों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सूचना पक्की होने पर पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की 10 मोटरसाईकिल, दो देशी तमंचे भी बरामद की हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि इनके गैंग में शामिल मकैनिकों की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह है पूरा मामला
- कानपुर नगर एसपी दक्षिणी राकेश जौली केअनुसार, पुलिस टीम ने अजय यादव, आशू और शानू को वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
- शानू बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है उसी का दोस्त आशू है।
- वाहन चोर गिरोह का सरगना अजय यादव है।
- अजय की अगली 15 फरवरी 2017 को शादी है।
- अजय के परिवार में पिता काशी प्रसाद मजदूरी करते हैं।
- परिवार में उसकी मां और एक बहन है।
- इस स्थिति में घर की पूरी जिम्मेदारी अजय पर थी।
- उसे अपनी शादी की भी तैयारियां करनी थीं।
4 हजार रुपये मिलती थी पगार
- वह शीशे की शॉप में नौकरी करता है जहां उसे 4 हजार रुपये पगार मिलती थी।
- इतने में वह शादी की तैयारियां पूरी नहीं कर पा रहा था तो पैसे जुटाने के लिए अजय ने बाइक चोरी करने की योजना बनाई।
- इस काम के लिये उसने अपने दोनों दोस्तों की मदद ली। सभी बाइक चोरी की शहरी और ग्रामीण इलाकों में वारदातों को अंजाम देने लगे।
- घटनाएं बढ़ीं तो पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए क्राइम ब्रांच की मदद से जाल बिछाया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
- पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिल, 2 देशी तमंचे और दो जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं।
- पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह पहले पैदल चलकर रैकी करते थे और मौका देखकर मास्टर चाभी से बाइक का लॉक खोलकर फरार हो जाते थे।
- बाइक का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कराये बगैर ही ग्रामीण क्षेत्रो में बाइक काम कीमत में बेच देते थे।
- पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के संपर्क में कुछ मैकेनिक भी शामिल हैं इनके बारे में पूछताछ की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें