उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी की शिकायतों की संख्या बेहद तेज़ी से बढ़ी है. जिसके पकड़ने के लिए पुलिस को भी ख़ासा मशक्कत करती नज़र आ रही है. ऐसे में यूपी की कानपूर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है.
चोरी की गाड़ियाँ भी बरामद-
- कानपूर पुलिस ने आज शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है.
- इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के वाहन भी बरामद किये हैं.
- जिनमें एक चोरी की मोटर साइकिल, एक पिकअप और एक ऑटो भी शामिल है.
- पुलिस की माने तो देर रात गश्त के दौरान अमित करिया उर्फ़ पेंटर और शानू सिंह उर्फ ढेड़ा की पिकअप से जा रहे थे.
- तभी उनको लालपुर मोड़ पर दौड़ाकर धर दबोचा गया.
- आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि ऑटो उन लोगों ने लखनऊ से बुक की थी.
- जबकि आरोपी उन्नाव के पास चालक के हाथ में गोली मारकर गाडी लेकर फरार हो गए थे.
- बता दें कि पकडे गए अभियुक्तों पर नौबस्ता थाना से पहले भी चोरी सहित कई मामलो में मुकदमे चल रहे हैं.
- एसपी साऊथ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ये पकडे गए अभियुक्त काफी शातिर है.
- उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले इन लोगो लखनऊ से आठ सौ पचास रुपये में एक ऑटो बुक की थी.
- जिसके बाद इन लोगो ने चालक को शराब पिलाकर उसके हाथ में गोली मारकर ऑटो लेकर फरार हो गए थे.
- उन्होंने बताया कि मामले में पहले ही दो अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में आ गये थे.
- अब इन्हें भी जेल भेजा जा रहा है.