भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कानून व्यवस्था ठीक करने की बात कही थी. उन्होंने सूबे की पुलिस को निर्देश दिए थे कि जनता में अपनी बिगड़ी छवि सुधारें. पुलिस जनता से अच्छा सामंजस्य बनाये. लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी लूट खसोट की आदतों से बाज़ नहीं आ रही है.
गुडवर्क के नाम पर कानपुर पुलिस की गुंडागर्दी:
- मुख्यमंत्री के आदेशों और निर्देशों को तार-तार करने का काम यूपी पुलिस कर रही है.
- उत्तर प्रदेश की पुलिस के कारनामों की फेहरिस्त बहुत बहुत लम्बी है.
- इसी कड़ी में एक और वाकया कानपुर की कल्यानपुर पुलिस का सामने आया है.
- थाना कल्याणपुर की गुरुदेव पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगे हैं.
- आरोप है कि पुलिस जबरन नाबालिग लड़को को आधी रात घर से उठा ले जाती है.
- उन्हें पीटने के बाद जबरन जुर्म कबूल करने का दबाव डालती है.
50 हजार देने पर छोड़ने का बना रहे दबाव:
- यही नहीं चौकी इंचार्ज पर आरोप एक बुजुर्ग महिला ने लगाया है.
- उसका कहना है कि उसके दो नाबालिग बेटों को पुलिस जबरन उठा ले गई.
- उन्हें थाने में रखकर जमकर मारा-पीटा और इलाके में हुई चोरियों की बात जबरदस्ती कबूलने का दबाव डाला.
- इतने से बात नहीं बनी तो उसके बड़े भाई को भी आधी रात उठा ले गए.
- चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि दोनों को छोड़ने के ऐवज में 50 हज़ार रू मांगे.
- पूरे रूपए का इंतजाम नहीं होने पर छोटे लड़के को छोड़ दिया.
- परिजनों के अनुसार जबरदस्ती पुलिस ने घर में घुस कर तलाशी भी ली लेकिन कुछ नहीं हाथ आया.