अपराधियों और लुटेरों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत  कानपुर के गोविंद नगर पुलिस (police) को एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इलाके से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जो इलाके में आये दिन चोरी और लूट की घटनाओं  को अंजाम देते थे। पुलिस ने इन शातिर लुटरों के पास से भारी मात्रा में लुटे गये मोबाइल फोन को बरामद कर जेल भेज दिया है।

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने की कार्रवाई kanpur police, arrested, robbers

एसएसपी के सख्त निर्देश पर जिले की पुलिस अपराध औऱ अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही थी। इसी दौरान जिले के गोविंद नगर पुलिस को ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर लुटेरों धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रुचित प्रताप द्विवेदी, जितेंद्र पांडेय, मुन्ना निषाद के रूप में हुआ है। आरोपियों के पास से पुलिस ने सात मोबाइल फोन बरामद किया है।

जिले के कई इलाकों में लूट घटना को देते थे अंजाम kanpur police, arrested, robbers

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी उन्नाव जिले के निवासी है। इन बदमाशों का अपराधिक फेहरिस्त काफी लंबी है। बदमाश यहां आकर जिले के विभिन्न इलाकों में लूट घटना को अंजाम देते थे। आऱोपियों के खिलाफ चकेरी व गोविंद नगर थाने में पहले से ही कई केस दर्ज है। वहीं लूट घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने इनाम देने की घोषणा की है।

ज्ञात हो कि बीते दिनों से जिले के अपराधक के ग्राफ बढ़ता देख एसएसपी अखिलेश कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिया था कि जिले में अपराध के ग्राफ को कम किया जाए। जो भी लूट, चोरी और हत्या की घटना को अंजाम दे पुलिस उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजे। एसएसपी के निर्देश मिलते ही जिले की पुलिस सक्रिय हो गई, औऱ घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने लगी। जिसकी ताजी बानगी इन लुटेरों से लगाया जा सकता है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें