कुलभूषण जाधव की मौत की सज़ा सुनाये जाने के मामले में आज नीदरलैंड के हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ‘ICJ’ में सुनवाई की जा रही है. ज्ञातव्य हो की करीब 18 साल बाद भारत और पाकिस्तान एक साथ किसी मामले के तहत अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय पहुंचे हैं. इस दौरान आज कुलभूषण जाधव को रिहा करने के लिए लोगों ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में हवन और प्रार्थना की है. लोगों का कहना है हम कुलभूषण जाधव के लिए भगवन से प्रार्थना कर रहे हैं. ताकि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का फैसला कुलभूषण जाधव के पक्ष में आये और उन्हें जल्द से जल्द रिहाई मिले.
9 मई को कुलभूषण की सज़ा पर लगाई थी रोक :
- कुलभूषण जाधव का मामला अब अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में तय किया जा रहा है.
- जिसके तहत अब ऐसा माना जा रहा है कि आज का दिन निर्णायक हो सकता है.
- कुलभूषण जाधव के मामले नें कोर्ट द्वारा गत नौ मई को की सजा पर रोक लगा चुका है.
- जिसके बाद आज एक बार फिर इस मामले में सुनवाई की जानी है और मामला तय किया जाना है.
- इस मामले की पहले हुई सुनवाई में भारत द्वारा पाकिस्तान पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं.
- जिसके तहत भारत ने कहा है कि उनके बार बार कहने पर भी पाकिस्तान द्वारा उन्हें कुलभूषण का काउंसिलर एक्सेस नहीं दिया गया.
- यही नही भारत ने आरोप लगाया है कि कुलभूषण को सजा सुनाये जाने कि खबर उन्हें मीडिया से मिली है.
- जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान की धूर्तता को साबित किया है इसके चलते कुलभूषण की सज़ा को फिलहाल रोक दिया गया है.
बलूचिस्तान से गिरफ्तार किये गए थे कुलभूषण जाधव-
- भारत के पूर्व वायुसेना अफसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान से सटे बलूचिस्तान में गत वर्ष मार्च में गिरफ्तार किया गया था.
- गिरफ्तार के बाद पाकिस्तानी आर्मी कोर्ट में जाधव पर जासूसी के तहत मामला चलाया जा रहा था.
- बता दें कि जाधव पर जासूसी के तहत मामला पिछले करीब एक साल से चल रहा था.
- जिसके बाद अब उन्हें दोषी करार देते हुए पाकिस्तानी आर्मी कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है.
- गौरतलब हो कि गिरफ्तारी के समय कुलभूषण जाधव के पास से वैलिड भारतीय पासपोर्ट मिला था.
- हालाँकि भारतीय अफसरों का कहना है की पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Alleged spy
#concular access
#death sentence
#decisional day
#ICJ
#ICJ President Ronnie Abraham
#ICJ के अध्यक्ष रोनी अब्राहम
#India
#indian government
#international court
#international court of justice
#Kanpur
#kulbhushan jadhav
#kulbhushan jadhav case
#kulbhushan jadhav death sentence
#kulbhushan jadhav hearing
#Pakistan
#Sushma Swaraj tweeted
#Vienna treaty violation
#अंतरराष्ट्रीय न्यायालय मे कुलभूषण की फांसी पर लगाई रोक
#अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
#आज का दिन
#इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस
#कथित जासूसी
#कुलभूषण जाधव
#कुलभूषण जाधव फांसी की सजा का मामला
#कुलभूषण जाधव मामले
#निर्णायक
#पाकिस्तान
#भारत
#वियेना संधि उल्लंघन
#सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....