सपा के लिए कठिनाइयों से भरी है लोकसभा चुनाव में कानपूर की सीट

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने यह ऐलान कर दिया है कि कौन किस सीट से लड़ेगा चुनाव, सपा जहां राज्य की 37 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही हो तो वहीं दूसरी तरफ बसपा 38 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है।  राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से दो सीटें (अमेठी और रायबरेली) कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को तीन सीटें दी गई हैं। आरएलडी को मथुरा के हिस्से में उसकी परंपरागत मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर सीटें आईं हैं। वही कानपूर सीट को लेकर कानपूर सपा कार्यकर्ताओं में यह जानने की उत्सुकता बनी हुई है कि पार्टी हाई कमान आखिर किसे देगी कानपूर की सीट।

  • अब कानपूर की सीट समाजवादी पार्टी हाईकमान किसे देता है।
  • लोकसभा 2019 चुनाव के लिए यह सीट सभी को यह जानने के लिए उत्सुकता बन गई है।
गठबंधन के चलते सपा को लग सकता है यह झटका

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से कोई ठोस अश्वासन नहीं मिलने से गुस्साए राकेश सचान ने गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व सांसद राकेश सचान ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है।

  • उन्होंने गठबन्धन के खिलाफ चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।
  • इसके लिए राकेश सचान प्रसपा और कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं।
  • राकेश सचान लोकसभा चुनाव के लिए फतेहपुर में संगठन को मजबूत करने में जुटे थे।
  • लेकिन गठबंधन के बाद यह सीट बसपा के खाते में चली गई।
मुलायम सिंह व शिवपाल सिंह के वेहद करीबी माने जाते है राकेश सचान

कानपुर में रहने वाले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राकेश सचान 2009 के लोकसभा चुनाव में फतेहपुर से सांसद चुने गए थे। राकेश सचान मुलायम सिंह और शिवपाल के करीबी माने जाते हैं। राकेश सचान की राजनीती में एंट्री शिवपाल सिंह यादव ने कराई थी। राकेश सचान 1993 और 2002 में घाटमपुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।

  • शिवपाल सिंह यादव के कहने पर ही राकेश सचान को 2009 में फतेहपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था।
  • राकेश सचान ने बसपा के महेंद्र प्रसाद निषाद को लगभग एक लाख वोटों से हरा कर जीत दर्ज की थी।
  • इस जीत के बाद ही राकेश मुलायम सिंह और शिवपाल सिंह के बेहद करीब आ गए।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें