अमरनाथ यात्रा के दौरान हुये आतंकी हमले में कल 7 लोगो की मौत हो गई थी. इस हमले से आक्रोशित कानपुर के युवाओ ने आज कानपुर के बर्रा में आतंकवाद का पुतला फूँक कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे युवाओ का कहना है कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ निंदा करने की वजाय कोई ठोस कदम उठाना चाहिये और बदला लेना चाहिये.
ये भी पढ़ें:मेरठ: स्कूल में गुंडई करने पर याकूब की बेटी के खिलाफ FIR दर्ज!
निंदा करने की बजाय ठोस कदम उठाये सरकार-
- कल अमरनाथ यात्रा पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया था.
- इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: दबंगों ने स्कूल में घुसकर छात्राओं को चाबुक से पीटा!
- अमरनाथ यात्रा पर हुए इस हमले को लेकर प्रदेश भर में विरोध किया जा रहा है.
- इस दौरान कानपुर के बर्रा में भी युवाओं ने हमला के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूँका.
- ये पुतला द फ्रेंड एसोसिएशन के सदस्यो द्वारा फूँका गया.
ये भी पढ़ें :वीडियो: मेरठ में 15 घंटे के भीतर फिर डबल मर्डर से सनसनी!
- पुतला फूंकने के दौरान द फ्रेन्ड एसोशियेसन के सदस्यो ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये.
- प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को कडी निंदा करने की जगह आंतकवाद को मुहंतोड़ जवाब देना चाहिये.
- उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार इसमें नाकामयाब साबित होती है तो हम युवा बार्डर पर जाकर युद्ध करने को तौयार है.
ये भी पढ़ें:RLD को विधानसभा का घेराव करने से पुलिस ने रोका!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Amarnath yatra
#amarnath yatra start
#baba barfani holy cave
#Burhan Wani death anniversary
#Death Anniversary
#Devotee
#Jammu Kashmir
#kanpur youth
#pilgrims
#The Friend Association
#अमरनाथ यात्रा
#अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमला
#कानपुर
#तीर्थयात्रियों
#द फ्रेन्ड एसोशियेसन
#युवाओं ने आतंकवाद का पुतला फूँका
#श्रद्धालु
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....