गोल्डी मसाले द्वारा आज गोल्डी प्रतिभा परिचय मंच के बैनर तले हर वर्ष की भाँति इस 19 वें वर्ष भी शहर की छात्राओ के लिए गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता 2018 के प्रथम चरण का आयोजन जुहारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने डिज़ाइनर मेहँदी लगाई।
गोल्डी मसाले की तरफ से आयोजित हुए मेहँदी प्रतियोगिता:
जिसमें जुहारी, एम् जी , ज्ञान भारती,एस एन सेन, समेत पी पी एन इंटर कॉलेज की 800 छात्राओ ने हिस्सा लिया। इस मौके पर छात्राएं हांथो में डिजायनर मेहंदी लगाकर एक्सपर्ट के समक्ष प्रस्तुत हुई। वहीँ इस दौरान मौजूद गोल्डी समूह के डाइरेक्टर आकाश गोयनका ने बताया की बालिकाओ की मेहंदी लगाने की लगन को देखते हुए यह कहना उचित लगता है की सम्मान और पुरुष्कार से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आगे आती है।
यह ऐसी कला है जिसे छात्राएं आगे चलकर व्यवसाय के रूप में अपनाती है। उन्होंने यह भी कहा की पिछले 19 वर्षो से अभी तक पूरे देश में लगभग 90000 छात्राओ ने भाग लिया है जो रिकार्ड है। इसके लिए लिम्का बुक ऑफ़ दी रिकार्ड के लिए भेजा जा चुका है । जो भी छात्राएं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है उन्हें पुरुस्कृत भी किया जाता है साथ ही गिफ्ट हैंपर भी दिए जाते है।