देश में पुराने नोटों को बंद किये 1 साल से ज्यादा समय बीत चुका है मगर फिर भी लोगों के पास से पुराने नोटों के मिलने का सिलसिला शुरू है। बीते दिनों मेरठ से भारी संख्या में पुराने नोटों की बरामदगी की गयी थी। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर में 96 करोड़ के पुराने नोटों को बरामद किया गया है।

16 लोगों को लिया हिरासत में :

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 96 करोड़ के पुरानी नोटों को बरामद किया गया है। इस मामले में करीब 16 लोग हिरासत में लिए गये हैं। कानपुर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने जनरलगंज, अस्सी फिट रोड स्थित व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारकर पुरानी 500 और 1000 की 96 करोड़ की मुद्रा बरामद की है। इस मामले में 16 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है। पुलिस को शक है कि इन नोटों को हवाला से कम दामों में बेचे जाने की योजना बन रही थी। पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में पहले मोहित और संतोष नामक 2 लोगों को पकड़ा गया था।

संतोष, मोहित ने किया खुलासा :

इस मामले में पकड़े गये संतोष और मोहित से पुलिस ने पूछताछ करना शुरू किया जिसके बाद बिल्डर आनंद खत्री, प्रोफ़ेसर संतोष समेत 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनका दावा है कि कारोबारी आनंद खत्री के पास से सबसे अधिक पुराने नोटों की बरामदगी हुई है। पुलिस द्वारा पकड़े गये लोगों हैदराबाद के 2 लोग शामिल हैं। नोटबंदी के बाद कानपुर में सबसे ज्यादा पुराने नोटों की बरामदगी हुई है। फिलहाल पुलिस ने सभी लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जायेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी। कानपुर की जनता भी इस घटना के बाद से हैरान है।

 

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार के हज सब्सिडी खत्म किये जाने पर आजम ने दिया बयान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें