2019 के लोकसभा चुनावों की समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए लगातार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के जिलों का दौरा कर संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होना शुरू हो गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने परिवार के लिए समय निकाला और एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल हुए जहाँ पूरा मुलायम कुनबा मौजूद रहा था।
कानपुर पहुंचे अखिलेश :
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्नी डिंपल और तीनों बच्चों के साथ अपनी भांजी की शादी में शिरकत करने के लिए कानपुर शहर पहुंचे। इस दौरान लंबे समय के बाद पूरा परिवार एक साथ नजर आया। अखिलेश यादव ने नव वर-वधु को मंगल जीवन का आशीर्वाद दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को पत्नी डिंपल यादव और बच्चों संग अपनी भांजी शिवा यादव और उनके वर अक्षय यादव को आशीर्वाद देने पहुंचे। कानपुर के तिलक नगर के एक होटल में हुए विवाह समारोह में मुलायम सिंह यादव का कुनबा मौजूद रहा था।
सांसद धर्मेंद्र यादव की है भांजी :
मुलायम के सबसे बड़े भाई रतन सिंह यादव की नातिन शिवा यादव की शादी कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री बलराम सिंह यादव के नाती अक्षय यादव के साथ हुई है। इस दौरान सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेज प्रताप यादव, अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव, अंशुल यादव समेत पूरा सैफई परिवार मौजूद रहा था।
नवविवाहिता शिवा यादव के सगे मामा सांसद धर्मेंद्र यादव हैं। उनके पिता अंबरीश यादव कानपुर नगर निगम में वर्कशॉप अधिकारी हैं। कानपुर पहुंचे अखिलेश यादव से मिलने सपा नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईन खां, विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी, पूर्व विधायक सतीश निगम, सयुस नगर अध्यक्ष बंटी यादव, अर्पित यादव भी पहुंचे।