यूपी के कानपुर जिला में फिर एक बार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली है। यहां स्मार्ट सिटी बनाने के दावों की धज्जियाँ उड़ती उस वक्त दिखी जब एक गर्भवती को हाथ ठेले पर एम्बुलेंस तक लाया गया। एम्बुलेंस चालक इतना लापरवाह था कि वह 108 एम्बुलेंस में बैठकर तंबाकू खाता रहा। लापरवाह ड्राइवर गर्भवती के घर तक एम्बुलेंस नहीं ले गया और जलभराव का बहाना बनाकर सड़क पर ही खड़ा रहा। ये घटना कहीं और नहीं बल्कि पूर्व भाजपा मंत्री प्रेमलता कटियार के घर के सामने कानपुर के थाना ग्वालटोली के खलासी लाइन की है। विस्तृत खबर के लिए कृपया प्रतीक्षा करें…
#Kanpur : तम्बाकू खाता रहा एम्बुलेंस चालक, ठेले पर लादकर गर्भवती महिला को परिजनों ने पहुँचाया एम्बुलेंस तक. @SidharthNSingh @CMOfficeUP pic.twitter.com/WQnfe19MV8
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 31, 2018