देश भर में चैत्र नवरात्रि की धूम मचना शुरू हो गयी है। वहीं कानपुर शहर के सभी देवी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। हर तरफ जिला प्रशासन ने मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए बेरिकेटिंग व सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। वहीं मन्दिर के चारो तरफ जवान मुस्तैद कर दिए है।
शनिवार को चैत्र नवरात्रि शुरू होने के एक दिन पहले से ही शहर भर के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। यहां फीलखाना स्थित मां तपेश्वरी देवी का प्रसिद्ध मंदिर और वैभव लक्ष्मी माता मन्दिर व किदवई नगर स्थित बारा देवी मंदिर में शनिवार को मंदिरों की साज सज्जा पूरी हो गई है। जगह जगह प्रसाद की दुकानें सज गईं हैं तो वहीं जिला प्रशासन ने भी चैत्र नवरात्रि को देखते हुए मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी है। भीड़ को काबू में करने के लिए पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग बेरिकेटिंग की गई है। मन्दिरों के कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग मंदिरों में बने कंट्रोल रूम से की जाएगी।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले मेट्रो मैन श्रीधरन
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
मंदिरों के गेट पर जवान हर तरफ मुस्तैद हैं और चप्पे चप्पे की निगरानी रखेंगे। रविवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की असीम भीड़ उमड़ेगी जिसको लेककर प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। वहीं मंदिरों के पुजारी का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है। वहीं इस बार चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्त माता रानी के दर्शन करेंगे तो वही माता रानी भी भक्तों की मनोकामना जरूर पूरा करेंगी। वहीं नवरात्रि के शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी मंदिर में भक्तों के लिए खजाना वितरण भी होगा।