सावर्जनिक क्षेत्र की बैंकों का पाॅच हजार करोड़ वापस न करने वाले कानपुर के पेन किंग विक्रम कोठारी अब सीबीआई की जद में हैं। लखनऊ से आयी सीबीआई की एक टीम ने उनके आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर छापा मारा है। गौर तलब है कि विक्रम कोठारी की कम्पनियों को हजारों करोड़ के ऋण अनियमित तरीकों से दिये जाने का खुलासा हुआ था। इसके बाद से ही बैंकिंग जगत में हड़कम्प मचा हुआ था।

किंग ऑफ पेन के नाम से मशहूर उद्योगपति विक्रम कोठारी अब मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके उपर बैंकों का 5000 करोड़ न चुकाने का मामला नेशनल कम्पनी लाॅ ट्यिूब्नल में चल रहा है लेकिन अब मीडिया में इस भारी भरकम लोन को दिये जाने का मामला दिखाये जाने के बाद सीबीआई हरकत में आ गयी है। सीबीआई की टीम ने कोठारी के तिलक नगर स्थित आवास, माल रोड स्थित आफिस और पनकी स्थित कारखाने पर छापा मारा है।

किस बैंक ने कितने दिए लोन

विभिन्न बैंकों ने विक्रम कोठारी को 5 हजार करोड़ का लोन दिया था। जिसमें सबसे ज्यादा लोन 14 सौ करोड़ रूपया है, जिसे इण्डियन ओवरसीज बैंक ने दिया है। तो वहीं दूसरे नम्बर पर सबसे अधिक लोन देने के मामले में बैंक आॅफ इण्डिया अव्वल है जिसने 1395 करोड़ रूपये कोठारी की कम्पनी को लोन दिए है। तो वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने 600 करोड़, यूनियन बैंक ने 485 करोड़ एवं इलाहाबाद बैंक 352 करोड़ रूपये का भारी भरकम लोन दिया था।

 

ये भी पढ़ें : इन्वेस्टर समिट: परिवहन विभाग ने बदला बसों के संचालन का रूट

 

विक्रम कोठारी के रसूख के चलते बैंकों ने खैरात में बांटे लोन

पान पराग समूह में पारिवारिक बंटवारे के बाद विक्रम कोठारी के हिस्से में रोटोमैक कम्पनी आयी थी। इसके विस्तार के लिये उसने सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों से पाॅच हजार करोड़ से अधिक के ऋण लिये। विक्रम के रसूख के चलते बैंकों ने उसे खैरात की तरह लोन बांटे। कागजों में विक्रम की सम्पत्तियों का अधिमूल्यन किया गया। सर्वे में कोठारी केे दिवगंत पिता मनसुख भाई कोठारी की साख को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी। देश के बड़े राजनेताओं के साथ रिश्तों और बाॅलीवुड की मशहूर हस्तियों के ब्राण्ड एम्बेसडर होने से बैंक प्रबन्धन ने भी आॅखें मूॅद ली। कम्पनी के घाटे को नजरअंदाज किया गया और ऋण की रकम को हजारों करोड़ में पहुॅचने दिया गया। अब विक्रम की कम्पनी में ताला लग चुका है ।

अडानी से कोठारी का है ख़ास रिश्ता :

घोटाले के आरोपी विक्रम कोठारी का देश के सबसे बड़े उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अडानी के ख़ास रिश्ता है। ये दोनों ही आपस में समधी हैं। दरअसल विक्रम कोठारी की बेटी की शादी गौतम अडानी के भतीजे प्रणव विनोदभाई अडानी से हुई है। कोठारी के दामाद प्रणव अडानी भी ग्रुप में असिस्टेंट डायरेक्टर है और एग्रो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अडानी विलमर के एमडी हैं।

 

ये भी पढ़ें : विक्रम कोठारी की पत्नी-बेटे को सीबीआई कभी भी कर सकती है अरेस्ट

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें