2019 के लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हो जाने के बाद से भारतीय जनता पार्टी बसपा सुप्रीमों मायावती को 90 के दशक में हुए गेस्ट हाउस काण्ड की याद दिला रही है। गेस्ट हाउस काण्ड के बाद से ही सपा और बसपा के रास्ते कुछ ऐसे अलग हुए कि आज तक दोनों पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं मगर अब गठबंधन हो जाने के बाद इस गेस्ट हाउस काण्ड की फिर से चर्चा उठ रही है। इस बीच सपा के कद्दावा नेता और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने गेस्ट हाउस काण्ड पर बड़ा बयान दे दिया है।
गेस्ट हाउस काण्ड पर बोले शिवपाल :
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव एक कार्यक्रम के लिए कानपुर पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने बीते कई सालों से सपा-बसपा के बीच नफरत का सबसे बड़ा कारण रहे गेस्ट हाउस कांड पर बड़ा बयान दिया है। शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गेस्ट हाउस कांड में कुछ हुआ ही नहीं था। उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ-कुछ गलतफहमियां थीं जिन्हें भाजपा ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए तूल देकर बढ़ा चढ़ा दिया। भाजपा तो सपा-बसपा गठबंधन से घबराकर उसे बार-बार दोहराती रहती है। शिवपाल यादव के इस बयान के बाद से फिर से नयी चर्चाएँ शुरू हो गयीं हैं।
ये भी पढ़ें: एमएलसी चुनाव में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने किया नामांकन
भाजपा पर बोला हमला :
कानपुर पहुंचे शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूरी तरह साफ कर देगा। उन्नाव कांड पर शिवपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वही हो रहा है जो योगी सरकार में होना चाहिए था। वैसे मामले में कार्रवाई हो गई है इसलिए अब कुछ कहने की जरूरत नहीं है। इतना जरूर है कि हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद सरकार जाग रही है। अपनी आगे की रणनीति के सवाल पर इतना ही बोले कि इसके लिए इंतजार कीजिए, जल्द सब सामने आ जाएगा।