लखनऊ | हर साल सावन के महीने में कावंड़ यात्रा का दौर शुरू होता है,देशव्यापी कोरोना संकट का असर सावन में होने वाले कांवड़ यात्रा पर भी पड़ा है जिसमें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से लाखों की संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंचते हैं लेकिन इस बार एस नहीं होगा वजह कोरोना महामारी है| इस महामारी का असर इस बार कांवड़ यात्रा पर भी पड़ा है| प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांवड़ यात्रा पर बातचीत की| इनकी बातचीत में यह तय हुआ कि इस बार इस यात्रा को रोक दिया जाए|
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री से भी इस संबंध में बात हुई है| उनके द्वारा भी कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए गम्भीरता से विचार करते हुए निर्णय लेने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया|
In a meeting today with Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar, via video conferencing, it has been decided to postpone 'Kawad Yatra' in view of #COVID19 pandemic: Office of Chief Minister of Uttarakhand pic.twitter.com/AUC1uyfT0i
— ANI (@ANI) June 20, 2020
अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी चर्चा होने की संभावना
मुख्यमंत्रियों की इस चर्चा में तय हुआ कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है कि लोगों की भीड़ इकट्ठी न होने पाए. हालांकि,स्थानीय स्तर पर निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोग जलाभिषेक कर सकते हैं| जल्द ही इस सबंध में राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ भी चर्चा होने की संभावना है