बम-बम भोले का जयकारा लगाकर मेरठ के रास्तों से गुज़रने वाले भोलेनाथ के शिवभक्त कांवरियों पर भी इस बार भगवा का जादू चल गया है। सत्ता परिवर्तन से शिवभक्त कांवरियों के पहनावे में भी अब एक बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। इस बार केसरिया लिबास में भगवान भोलेनाथ के चित्र वाले लिबासो के साथ मुख्यमंत्री के चित्र वाली टी-शर्ट भी उन्हें खूब भा रही हैं। इसका नज़ारा मेरठ के बाजारों में देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें : तस्वीरें: गोला गोकर्णनाथ शिव मन्दिर में हुई चेकिंग!
https://youtu.be/P53DIAF9QWc
बाज़ारों में हर तरफ दिख रहा भगवा
- मेरठ की बाज़ारों में प्रवेश करते ही आपको लगेगा की आप किसी भगवा देश में पहुंच गए हैं।
- इन दिनों मेरठ की बाज़ारों में भगवान भोलेनाथ और योगी के चित्र वाले कपड़ों की भरमार है।
- दुकानदारों की माने तो भगवा ख़ास कर योगी जी की चित्र वाली टी-शर्ट की लोगों में खासी मांग हैं।
- साथ ही सबसे ज्यादा ये शिवभक्त कांवरियों को पसंद आ रही है।
- हमेशा साधारण कपड़ों में दिखने वाले कांवरिए भी इस बार भगवा रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं।
- इससे जहाँ दुकानदारों की खासी बिक्री हो रही है वही लोग भी इसकी काफी मांग कर रहे हैं.
- कांवरियों के लिए भी इन दुकानदारों ने भी योगी की तस्वीरों वाली ये केसरिया लिबास दुकानों पर सजे हुए हैं।
- दुकानदारों की माने तो ग्राहक शिवभक्त कांवरिये भी इन लिबासो को खरीदने में पूरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
- ये टी शर्ट बाजार में इस कदर छायी हुई हैं कि लगभग अस्सी फीसदी यही माल बाजार में बिक रहा है।
- उनको लगता है की योगी जी की धार्मिक छवि से प्रभावित हो कर भी शायद ग्राहक इन टी शर्ट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
- साथ ही जी एस टी के चलते भी शिवभक्त कांवरियों की खरीददारी में भी कोई असर नही पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : पलक झपकते ही मिलेगी रेलवे की हर जानकारी!