राज्यसभा की 27 में से 11 सीटें उत्तर प्रदेश से हैं और इसपर हो रहे चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्ब्ल भी मैदान में हैं। एक समय तक कपिल सिब्ब्ल की तय मानी जीत पर पर संशय के बदल मंडराने लगे जब भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रीति महापात्रा को मैदान में उतार दिया।

प्रीति महापात्रा के नामांकन के साथ ही यूपी में राज्यसभा का चुनाव अब दिलचस्प हो गया है। राज्यसभा की 11 सीटों के लिए अब 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 29 विधायक हैं और कपिल सिब्बल को 5 वोटों की जरुरत है जिसके लिए बसपा से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

बसपा से सिब्बल को ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि मायावती ने हाल में ही उत्तराखंड फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस को समर्थन दिया था। इसके अलावा मायावती द्वारा मध्यप्रदेश के कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने की बात ने सिब्बल को थोड़ी राहत जरूर दी है। 34-34 के प्रथम वरीयता मतों के बाद बसपा के पास 12 वोट हैं जो कपिल सिब्बल की उम्मीदों को जगाए हुए हैं। 

हालांकि प्रीति महापात्रा को जीतने के लिए जरुरी 34 वोटों में से बीजेपी के 7 मतों को छोड़ दिया जाए तो इनकी जीत भी दूसरे दलों के बागियों और क्रॉस वोटिंग पर ही निर्भर है। हालांकि इनका दावा है कि दूसरे दलों के करीब 20 विधायक प्रीति के समर्थन में हैं तो इसका सीधा मतलब है कि क्रॉस वोटिंग के आसार बहुत ज्यादा है। वहीं सपा के एक बागी रामपाल खुले तौर पर प्रीति के समर्थन में आ गए हैं और ऐसा कहा जा रहा हैं कि कुछ अन्य भी प्रीति के पक्ष में वोटिंग कर सकते हैं।

बीजेपी के पास 41 विधायक है जिसमें उसका पहले उम्मीदवार शिव प्रताप शुक्ला की जीत सुनिश्चित है लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा के लिए जीत मुश्किल है। क्रॉस वोटिंग ने सभी पार्टियों की धड़कनें तेज कर दी है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कपिल सिब्बल का खेल बिगाड़ने के लिए बीजेपी ने ये दाव खेला है।

एक-एक वोट जो प्रथम वरीयता प्रत्याशियों के बाद बचेंगे वो बहुत कीमती होंगे। लेकिन कपिल सिब्बल और प्रीति महापात्रा के चेहरे पर चिंता की लकीरें जरूर दिखने लगी हैं क्योंकि 11 सीटों के लिए 12 प्रत्याशियों के मैदान में आने के बाद तो वोटिंग तय है और ये वोटिंग प्रथम वरीयता के बाद दूसरे वरीयता की संख्या के आधार पर एक सीट का फैसला करेगी।

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें