उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के लिए शुक्रवार देर शाम कांग्रेस ने पांच और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया.
- इनमें से कानपुर जिले की गोविंदनगर सीट से कांग्रेस ने 25 साल की एनएसयूआई नेता करिश्मा ठाकुर को मैदान में उतारा है.
- दिलचस्प बात ये है कि करिश्मा ठाकुर के टिकट का जब एलान हुआ तब उनकी उम्र 25 साल से ठीक एक दिन कम थी यानी 24 साल थी.
- शनिवार को वो 25 साल की हो जाएंगी
- जो चुनाव लड़ने की न्यूनतम उम्र होती है.
- 2017 में इस सीट से बीजेपी के सत्यदेव पचौरी ने जीत दर्ज की थी.
- वो अब कानपुर से लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बन चुके हैं.
- करिश्मा ठाकुर वर्तमान में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव हैं
- दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं.
- करिश्मा ने 2013 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में सचिव के पद पर जीत दर्ज की थी.
उनके पिता राजेश सिंह यूपी की राजनीति में सक्रिय हैं.
- वे अखिलेश यादव के खिलाफ कनौज लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके है।
- कई बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं,
- हालांकि उ को एकभी बार कामयाबी नहीं मिली.
- करिश्मा ठाकुर के पति विपिन सिंह भी एनएसयूआई नेता हैं और वर्तमान में एनएसयूआई मुम्बई के अध्यक्ष हैं.
- दोनों की शादी इसी साल फरवरी में हुई है।
- जैसे ही उनके परिजनों को गोविंदनगर विधानसभा से करिश्मा को उम्मीदवार बनाये जाने की जानकारी मिली तो घर पर बधाई देने वालो का ताँता लग गया।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें