Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अधिकारी पेंशन बचाओ मंच के आंदोलन में रेलवे कर्मचारियों की होगी भागीदारी

आॅल इण्डिया रेलवे मेन्स यूनियन के लाखों सदस्य कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन बचाओं मंच के आहवान पर 9 जुलाई से प्रस्तावित आन्दोलन में अपनी भागीदारी दर्ज करायेगें। इस आशय का एक परिपत्र आॅल इण्डिया रेलवे मेंन्स यूनियन के केन्द्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा द्वारा जारी किया गया है। आॅल इण्डिया रेलवे मेंन्स यूनियन के केन्द्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन बचाओं मंच का गठन एक जुलाई 2018 को किया गया है। मंच पेंशन बचाओं अभियान के तह्त 9 अगस्त से आन्दोलन पर जा रहा है। क्योकि यह मांग आॅल इण्डिया रेलवे मेन्स यूनियन की प्रमुख मांगों में हैं अतः कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन बचाओं मंच के इस आन्दोलन में शतप्रतिशत रेल कर्मचारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराये।

उन्होंने कहा कि भागीदारी की रिपोर्ट केंद्रीय कार्यालय को प्रतिदिन भेजी जाए। महामंत्री नार्थ सेन्ट्रल मेन्स यूनिय, मण्डल मंत्री नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन,मण्डल मंत्री कारखाना मण्डल, मण्डल मंत्री लखनऊ मण्डल, मण्डल मंत्री ब्रिज मण्डल, महामंत्री नार्थ सेन्ट्रल मेन्स यूनियन इलाहाबाद को परिपत्र भेजा गया है। इस सम्बंध में मंच की तरफ से जानकारी देते हुए हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि सेन्ट्रल के कई अन्य कर्मचारी और अधिकारी एसोसिएशन और संगठन इस पुरानी पेंशन आन्दोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए परिपत्र जारी कर रहे है।

उन्होंने बताया कि कल 31 जुलाई से 9 अगस्त से होने वाले आन्दोलन की तैयारी का जायजा लेने तीन टीमें प्रदेश के मण्डलों को रवाना हो रही है। मण्डलीय समीक्षा के लिए तैयार ‘ए’ टीम में डा. दिनेश चन्द्र शर्मा अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, इं. हरिकिशोर तिवारी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, आईएन त्रिपाठी महामंत्री लैब टेक्निशियन एसोसिएशन, जी.एन. सिंह महासचिव उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, एस.पी. सिंह पूर्व अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ, राधारामण मिश्रा अध्यक्ष कृषि अधीनस्थ सेवा संघ, विवेक यादव अध्यक्ष यूपी एजु. मिनि.आफीसर्स एसो. और डी.एस.दीक्षित महामंत्री श्रम विभाग कर्मचारी संघ शामिल है।

‘ए’ टीम 21 जुलाई को सहारनपुर, एक अगस्त मेरठ, दो अगस्त मुरादाबाद, तीन अगस्त बरेली, चार अगस्त आगरा, छह अगस्त अलीगढ़, सात अगस्त झाॅसी और आठ अगस्त कानपुर की मण्डल की समीक्षा करेगें। ‘बी’ टीम में शिवबरन सिंह यादव महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, संजय सिंह महामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, इं. दिवाकर राय कार्यकारी अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स संध लोक निर्माण विभाग, हेमन्त श्रीवास्तव महामंत्री कोषागार कर्मचारी संघ, अविनाशचन्द्र श्रीवास्तव अध्यक्ष अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ, गंगेश शुक्ला अध्यक्ष ग्राम्य विकास अधिकारी एसो. शामिल है।

‘बी’ टीम 31 जुलाई गोण्डा,और फैजाबाद,एक अगस्त बस्ती और गोरखपुर, दो अगस्त आजमगढ़, तीन अगस्त वाराणसी, चार अगस्त मिर्जापुर,छह अगस्त इलाहाबाद और सात अगस्त बांदा का मण्डलीय भ्रमण करेगी। ‘सी’ टीम में संजीव कुमार संगठन मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , सूरज सिंह मण्डल अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद लखनऊ,बी.एस. डोलिया जिलाध्यक्ष राज् कर्मचारी संयुक्त परिषद और सुभाष चन्द्र तिवारी महामंत्री खाद्य प्रसंस्करण तकनीकी कर्मचारी संघ शामिल है। ‘सी’ टीम 31 जुलाई को लखनऊ, और सीतापुर, एक अगस्त लखीमपुर खीरी, दो अगस्त हरदोई, तीन को उन्नाव और चार अगस्त को रायबरेली का दौरा कर समीक्षा करेगी।

ये भी पढ़ें-

सावन का पहला सोमवार: मूसलाधार बारिश भी नहीं डिगा पाई शिव भक्तों का हौसला

बुलंदशहर: सावन के पहले सोमवार पर गोकशी, तनाव के बाद पीएसी तैनात

अधिकारी पेंशन बचाओ मंच के आंदोलन में रेलवे कर्मचारियों की होगी भागीदारी

कक्षा 8 की छात्रा ने दो युवकों पर लगाया बंधक बनाकर गैंगरेप करने का आरोप

तमंचा छिपाकर बरामदगी दिखाने गए पुलिसकर्मी को लोगों ने दौड़कर रंगे हाथ पकड़ा

यूपी में भारी बारिश से हाहाकार: 3 दिन में 31 जिलों में 58 लोगों की मौत

संजय सिंह ने की शिक्षामित्रों से मुलाकात, आंदोलन को दिया समर्थन

24 घंटे में लूट की दो वारदातों से दहला अमेठी, पुलिस खाली हाथ

भारतीय जूनियर हैंडबॉल टीम का केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ सम्मान

मनकामेश्वर मंदिर में 151 लीटर गोमती जल से होगा महादेव का महाअभिषेक

Related posts

झंडे और पम्पलेट हटाने पर बसपा प्रत्याशी ट्रैफिक पुलिस से भिड़े !

Mohammad Zahid
8 years ago

मुजफ्फरनगर में पति के सामने ही पत्नी से गैंगरेप

Kamal Tiwari
7 years ago

मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे -देखें वीडियो।

Desk
3 years ago
Exit mobile version