Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कर्नाटक Live: मैंने किसान कर्ज माफ़ किया, सिद्दारमैया ने क्यों नहीं-CM योगी

karnataka election 2018 campaign cm yogi live rally in bidar

karnataka election 2018 campaign cm yogi live rally in bidar

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में लगे हैं. सीएम योगी अभी बीदर में एक जन सभा को संबोधित कर रहे हैं. अपने संबोधन में सीएम ने सिद्दारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में किसानों का कर्ज क्यों नही माफ़ किया गया.

सीएम योगी के संबोधन की कुछ ख़ास बातें:

सीएम योगी ने कर्नाटक में यूपी की कामों को गिनाते हुए कांग्रेस और सिद्दारमैया की सरकार पर निशाना साधा.

यूपी से भ्रष्टाचार खत्म किया.

भ्रष्टाचार से बचा पैसा किसानों में बांटा.

मैंने किसान कर्ज माफ़ी किया, सिद्दारमैया ने क्यों नही किया?

तूफ़ान के बाद फ़ौरन राहत पहुंचाई.

जो यूपी में संभव वो कर्नाटक में क्यूँ नहीं संभव है.

देश में संकट आये तो राहुल इटली भागते हैं.

1 साल में 9 लाख लोग गरीबों को घर दिए.

सिद्धारमैया कुछ नहीं करेंगे, वो सिर्फ पैसा देखते हैं.

राजनीति में राहुल, सिद्धारमैया की जगह नहीं है.

दुष्प्रचार है, कि बीजेपी ने एससी/एसटी का हक मारा है.

चुनाव से पहले तुरमुक से 3 करोड़ केस जब्त.

मोदी सरकार ने पंचतीर्थ का विकास किया.

बीजेपी ने आंबेडकर का सम्मान किया.

गौरतलब है कि उत्तर प्रद्रेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक के रण में उतर रहे है. सीएम योगी आज कर्नाटक में 6 रैलियां करेंगे. सीएम यहाँ एक दर्जन से अधिक सभाओं के अलावा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही मठ और मंदिरों के दर्शन-पूजन के अलावा कुछ सामाजिक संगठनों से भी मुलाकात करेंगे.

बीदर में जन सभा को संबोधित करने से पहले सीएम योगी ने छिन्नाबसावा पट्टा देवारा मठ पहुँच कर पूजा अर्चना की थी. जिसके बाद उन्होंने बीदर में रैली कर कर्नाटक की जनता को संबोधित किया.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भी कर्नाटक के बीदर में 2 दिन का प्रचार अभियान कर चुके हैं.

Related posts

सपा MLA ने whatsapp पर डाला अश्लील पोस्ट !

Ashutosh Srivastava
8 years ago

मुख्य सचिव ने माघ की व्यवस्था का लिया जायजा, संगम के आस पास किया निरीक्षण, संगम नोज पर जा कर घाटों का किया निरीक्षण, मुख्य सचिव के निरीक्षण में मिला सब ठीक, सीएम योगी के दौरे के एक दिन पूर्व मुख्य सचिव ने किया दौरा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हरदोई में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

Desk
2 years ago
Exit mobile version