संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ रिलीज़ से पहले ही विवादों में है. ये फिल्म शूटिंग के वक्त से ही विवादों में रही और जमकर विरोध प्रदर्शन हुए. करणी सेना के सदस्यों ने संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी जड़ दिया था जिसको लेकर विवाद खुब बड़ा. फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही ये विवाद और गहरा गया है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीँ फिल्म से जुड़े कलाकारों ने भी कहा है कि फिल्म रिलीज़ होनी चाहिए. फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर क्षत्रिय संगठनों ने जोरदार विरोध किया है और जमकर हंगामा हो रहा है. बता दें कि फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है.
जो फिल्मों में बहन-बेटियों की इज्जत उछालेगा वो थप्पड़ खायेगा: करणी सेना संस्थापक
- जबकि इसको लेकर करणी सेना के अध्यक्ष ने लखनऊ में प्रेस वार्ता की.
- उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती ने 16 हजार महिलाओं के साथ जौहर किया.
- कोई गलत तरीके से हमारी बहन-बेटियों की इज्जत उछालेगा तो थप्पड़ खायेगा.
- संजय लीला भंसाली ने बहुत ही गलत किया है.
- ये फिल्म नहीं रिलीज़ होगी.
- ये लोग हमारे इतिहास को हमारे गौरव को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं.
- हमारी गौरवशाली परंपरा को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.
- भंसाली को हमारे लोगों ने मना किया लेकिन उन्होंने हवाई फायर किया तब उनको थप्पड़ जड़ा है.
- राजपूतों को बन्दुक के दम पर अपनी बात कहने से रोकने की सोचना मुर्खता है.
- इस फिल्म को नहीं रिलीज़ नहीं होने देंगे.
- जयपुर में भारत बंद का आह्वान किया है.
- लेकिन हर सिनेमाहॉल बंद होगा.
- लोगों में आक्रोश है वो गुस्से में हैं आगजनी हो रही है.
बंदूक दिखाकर आवाज नहीं दबा सकते:
- अहिंसा बहुत जरुरी है हिंसा तो मज़बूरी है.
- बन्दुक और तलवार से हमारे बच्चे नहीं रुके तो क्या ऐसी बातों से रुकेंगे.
- राजपूत और स्त्री अस्मिता का सवाल है.
- जोधा अकबर के बाद ये दूसरी फिल्म है जिसपर हमें ऐतराज है.
- राजस्थान में भी हमें नोटिस मिला था.
- फिल्म हॉल वालों ने मना कर दिया डिस्ट्रीब्यूटर ने मना कर दिया.
- सेक्शन 6 के अनुसार किसी भी फिल्म को 3 महीने के लिए रोका जा सकता है.
- हमारी सरकार से अपील से की उचित कार्यवाई करें.
- व्यक्तिगत और संगठन दोनों तरह से हमनें अपनी बात सरकार तक पहुंचाई है.
- हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझा जा रहा है.
- हम भारत बंद करेंगे और फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे.