Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गिरिराज सिंह: चन्दन की जगह मुस्लिम मरा होता तो हाहाकार मच जाता

राजधानी में बुजुर्ग महिलाओं ने खादी की साड़ियों में कैटवाक किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा यूपी सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने भी रैम्प पर महिलाओं का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कासगंज हिंसा को लेकर विवादित बयान भी दे दिया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम मरा होता तो हाहाकार मचता. चंदन गुप्ता की मौत पर चुप क्यों हैं?

गिरिराज सिंह का विवादित बयान:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि चन्दन की जगह इस्माइल मरा होता तो हल्ला मच जाता. चंदन की जगह इस्माइल मरा होता तब डिबेट होती. कासगंज की घटना पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने हिन्दू-मुस्लिम पर सीधा बयान दिया.

गांधी के चरखे को फैशन से जोड़ा गया:

साथ ही उन्होंने खादी को बढ़ावा दिए जाने पर ख़ुशी व्यक्त की और कहा कि इसकी शुरुआत बिहार से हुई है. उन्होंने कहा कि ये पायलेट प्रोजेक्ट की तरह शुरू किया गया है. 5 करोड़ युवक युवकों को रोजगार मिलेगा. पूरे देश मे खादी को ब्रांडेड कंपनियों के तरह बनाने में काम कर रहे है. इसलिए ये सब जल्दी ही सस्ता औऱ बेहतर मिलेगा.

ओवैसी जैसे ने देश की मानसिकता खराब कर दी:

गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी जैसे ने देश की मानसिकता खराब कर दी है. ओवैसी जैसे लोग राष्ट्रगान में सदन छोड़ कर निकाल जाते है. आज चंदन की जगह कास गंज में कोई मुस्लिम की मौत होती तो मीडिया दिन भर दिखा रही होती. बरेली डीएम के बयान पर उन्होंने कहा कि एक अधिकारी बयान दे रहा है मौहाल खराब हो रहा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस, ओवैसी, आजम खांन जैसे लोग माहौल खराब कर रहे है. उन्होंने कहा कि यूनियन बजट में हम दिखावा नही करेंगे. हम बजट में सबका साथ और ख्याल रखेंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि किसानों का पूरा ध्यान देंगे.

 

Related posts

आजमगढ़ पुलिस ने गुमशुदा बच्चों की बरामदगी के क्रम में ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर 292 बच्चों को किया बरामद, 15 मई 2017 से 15 जनवरी 2018 तक चलाया गया अभियान, पुलिस लाइन सभागार में डीआईजी विजय भूषण और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने माल्यार्पण कर बच्चों का किया स्वागत.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ठंड से टूटा रेलवे ट्रैक के लॉक, मालगाड़ी गुजरने पर पता चली खराबी, मौके पर पहुंची इंजीनियरों की टीम ने बदला लॉक, तीन घन्टे ब्लॉक रहा फर्रुखाबाद कन्नौज रेल रुट, गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर 3 घँटे रुकी रही उत्सर्ग एक्सप्रेस, कन्नौज के मलिकपुर स्टेश के पास हुई थी खराबी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

इलाहाबाद में भीड़ की शर्मनाक हरकत, अर्धविक्षिप्त व्यक्ति को किया मौत के हवाले!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version