गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा ने युवक चंदन की जान ले ली जिसके बाद पूरे कासगंज को हिंसा की आग ने अपनी चपेट में लिया. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान हिंसा में चंदन की हत्या के मामले में शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. परिजन पहले तो अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच जब स्थानीय सांसद ने सीएम योगी से परिजनों की बात करवाई इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं फायरिंग में गोली लगने से घायल नौशाद का इलाज अलीगढ़ में चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि उनकी संवेदना परिवार के साथ है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
डीएम-एसपी पर कब होगी कार्रवाई?
कासगंज में आज भी आगजनी की वारदातें सामने आई हैं. तीसरे दिन भी कासगंज में दंगाईयों का आतंक लगातार जारी है. कई दुकानों और वाहन जलाए गए हैं और कासगंज में कई जगहों पर सड़क पर उत्पात मचा हुआ है. तीन दिन से जारी हिंसा अफसरों पर एक्शन नहीं लिया जाना भी चर्चा का विषय है. कासगंज में दंगे का तीसरा दिन है और डीएम-एसपी पूरी तरह नाकाम रहे हैं स्थिति पर काबू पाने में जबकि सरकार ने अभी तक कोई भी बड़ी कार्यवाई नहीं की है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि शांति बहाल करने की कोशिशें नाकाम डीएम-एसपी पर कार्रवाई कब होगी.
तीसरे दिन भी हिंसा जारी
कल मथुरा-बरेली हाइवे पर उपद्रवियों ने कई रोडवेज की बसों और ट्रकों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि उपद्रवी पेट्रोल बम लेकर घूम रहे थे. पेट्रोल बम से ही आगजनी की गई. उपद्रवियों ने सड़क पर वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. कासगंज में फिर से हिंसा भड़क गई है. पेट्रोल पम्प के पास कई बसें फूंकी गई. कई दुकानों में भयंकर आगजनी हुई. कर्फ्यू के बावजूद कासगंज में हिंसा जारी है. वहीँ बीजेपी के सांसद राजवीर सिंह ने भी भीड़ में जाकर विवाद को बढ़ाने का काम किया और कहा कि हमारा लड़का मारा गया है और उसकी हत्या करने वालों को माफ़ नहीं किया जायेगा.