एक तरफ जहां कासगंज में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं बरेली जिलाधिकारी राघवेंद्र विक्रम सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिये आग में घी डालने का काम करके हड़कंप मचा दिया है। DM बरेली की फेसबुक पर विवादित पोस्ट अनकहे शब्दों में तिरंगा यात्रा का किया विरोध किया है। डीएम ने कासगंज में निकली तिरंगा यात्रा भी कानून-व्यवस्था के लिए गैरकानूनी’ करार दिया है। सोशल मीडिया पर अब सवाल उठने लगे हैं कि डीएम बरेली की हिंदुस्तान विरोधी मानसिकता है?
अपने फेसबुक पोस्ट में जिलाधिकारी ने लिखा कि “अजब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मोहल्लों में जबरदस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था. फिर पथराव हुआ. मुकदमे लिखे गए…”
अगले पेज पर देखें तस्वीरें….
बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह के फेसबुक पोस्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया है। विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय बीजेपी विधायक अब डीएम की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करने की तैयारी में हैं। हालांकि कासगंज हिंसा पर बरेली के डीएम आर विक्रम सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा, “हमारे प्रदेश का जो विकास का काम है वो रुक जाता है। इन्हीं सब चीजों की तकलीफों को मैंने फेसबुक पर बयां कर दिया। ”
बता दें कि बरेली के डीएम पहले भी अपने पोस्ट के जरिए मोदी सरकार को निशाने पर ले चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कासगंज पर विवादित टिप्पणी कर दी। बता दें कि बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह 2005 के प्रमोटी आईएसए अधिकारी हैं। इससे पहले विक्रम सिंह श्रावस्ती के डीएम रह चुके हैं। डीएम विक्रम सिंह इसी साल अप्रैल में रिटायर होने वाले हैं। डीएम विक्रम सिंह ने ये विवादित पोस्ट 28 तारीख को रात 10 बजकर 25 मिनट पर लिखी थी, विवाद बढ़ने के बाद डीएम ने अब ये पोस्ट फेसबुक से हटा ली है। बरेली के बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश मिश्रा अब डीएम विक्रम सिंह की शिकायत सीएम योगी और पीएम मोदी से करने की बात कह रहे हैं।
[foogallery id=”177663″]