Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

डीएम बरेली ने #kasganj की आग में डाला घी

kasganj violence bareilly dm facebook post creates controversy

kasganj violence bareilly dm facebook post creates controversy

एक तरफ जहां कासगंज में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं बरेली जिलाधिकारी राघवेंद्र विक्रम सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिये आग में घी डालने का काम करके हड़कंप मचा दिया है। DM बरेली की फेसबुक पर विवादित पोस्ट अनकहे शब्दों में तिरंगा यात्रा का किया विरोध किया है। डीएम ने कासगंज में निकली तिरंगा यात्रा भी कानून-व्यवस्था के लिए गैरकानूनी’ करार दिया है। सोशल मीडिया पर अब सवाल उठने लगे हैं कि डीएम बरेली की हिंदुस्तान विरोधी मानसिकता है?

अपने फेसबुक पोस्ट में जिलाधिकारी ने लिखा कि “अजब रिवाज बन गया है. मुस्लिम मोहल्लों में जबरदस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ. क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था. फिर पथराव हुआ. मुकदमे लिखे गए…”

अगले पेज पर देखें तस्वीरें….

बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह के फेसबुक पोस्ट के बाद विवाद खड़ा हो गया है। विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय बीजेपी विधायक अब डीएम की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करने की तैयारी में हैं। हालांकि कासगंज हिंसा पर बरेली के डीएम आर विक्रम सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा, “हमारे प्रदेश का जो विकास का काम है वो रुक जाता है। इन्हीं सब चीजों की तकलीफों को मैंने फेसबुक पर बयां कर दिया। ”

बता दें कि बरेली के डीएम पहले भी अपने पोस्ट के जरिए मोदी सरकार को निशाने पर ले चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कासगंज पर विवादित टिप्पणी कर दी। बता दें कि बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह 2005 के प्रमोटी आईएसए अधिकारी हैं। इससे पहले विक्रम सिंह श्रावस्ती के डीएम रह चुके हैं। डीएम विक्रम सिंह इसी साल अप्रैल में रिटायर होने वाले हैं। डीएम विक्रम सिंह ने ये विवादित पोस्ट 28 तारीख को रात 10 बजकर 25 मिनट पर लिखी थी, विवाद बढ़ने के बाद डीएम ने अब ये पोस्ट फेसबुक से हटा ली है। बरेली के बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश मिश्रा अब डीएम विक्रम सिंह की शिकायत सीएम योगी और पीएम मोदी से करने की बात कह रहे हैं।

[foogallery id=”177663″]

Related posts

मौलाना कल्बे जवाद ने की वसीम रिज़वी को गिरफ्तार करने की मांग, वसीम रिजवी को गिरफ्तार ना किया गया तो शिया समुदाय सड़कों पर विरोध करेगा- मौलाना कल्बे जवाद, मदरसों के लिये शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी का बयान निराधार-कल्बे जवाद, ऐसे बयानों से देश का माहौल खराब हो सकता है-कल्बे जवाद उत्तर प्रदेश में दंगों की स्थिति पैदा हो सकती है-कल्बे जवाद, सख्त कार्यवाही हो और वसीम रिजवी को गिरफतार किया जाये-कल्बे जवाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वसीम रिजवी के खिलाफ कडी कार्यवाही नहीं करते हैं तो हम लखनऊ से दिल्ली तक विरोध करने पर मजबूर होंगे-कल्बे जवाद

Desk
7 years ago

लखनऊ : CM योगी संस्कृति कुंभ कार्यक्रम में प्रयाग कुंभ के बारे में एनिमेशन वीडियो की करेंगे लांचिंग

Short News Desk
6 years ago

अखिलेश के यादव वोटर अब मायावती के निशाने पर

Desk
5 years ago
Exit mobile version