गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा ने युवक चंदन की जान ले ली जिसके बाद पूरे कासगंज को हिंसा की आग ने अपनी चपेट में लिया. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान हिंसा में चंदन की हत्या के मामले में शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. परिजन पहले तो अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच जब स्थानीय सांसद ने सीएम योगी से परिजनों की बात करवाई इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं फायरिंग में गोली लगने से घायल नौशाद का इलाज अलीगढ़ में चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि उनकी संवेदना परिवार के साथ है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
शकील के घर से देशी बम और पिस्टल बरामद:
चन्दन की हत्या का आरोपी शकील अभी भी फरार है जबकि आज उसके घर से तलाशी के दौरान देशी बम और पिस्टल बरामद की गई है. कासगंज के कई इलाकों में आज भी आगजनी की घटनाएँ हुई हैं और बंद पड़ी कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीँ पुलिस लगातार सघन तलाशी अभियान चलाकर दोषियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.
स्थिति नियंत्रण में: डीजीपी
DGP ओपी सिंह ने कहा है कि अफवाह न फैले इसलिए कासगंज में इन्टरनेट सेवाओं को रोका गया था. बाहरी नेताओं के आने से माहौल ख़राब हो सकता है, इसलिए उनकी एंट्री पर रोक है वहीँ उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण है. बता दें कि आज सुबह से आगजनी की कई घटनाएँ हुई है. वहीँ तलाशी के दौरान राशिद होटल से देशी बम भी मिला है और एक युवक पिस्टल के साथ पकड़ा गया है. पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
जाँच के लिए बनी SIT:
कासगंज हिंसा की जाँच के लिए SIT का गठन किया गया है. कासगंज की हिंसा ने प्रशासन के रवैये पर लगातार सवाल उठाये हैं. आज तीसरे दिन भी पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. सीएम योगी ने कल हाई लेवल मीटिंग भी की थी और प्रमुख सचिव गृह ने भी कल कहा था कि जल्दी ही स्थिति नियंत्रण में होगी. वहीँ डीएम और एसपी की नाकामी पर भी सवाल उठ रहे हैं. हालाँकि पुलिस ने शुरुआती बयान दिया था कि तिरंगा यात्रा के दौरान पथराव हुआ जिसके बाद हिंसा भड़की लेकिन इसको लेकर तरह -तरह की बातें कहीं जा रही हैं. कासगंज में स्थिति में सुधार आज भी नहीं देखने को मिल रहा है और आज कई जगहों पर आगजनी की वारदात हुई है.