भाजपा ने नीरज शर्मा [ Neeraj Sharma ] को कासगंज का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। रविवार को भाजपा कार्यालय में जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी ने उनके नाम की घोषणा की। यह खबर आते ही कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बन गया और फूल-मालाओं और मिठाइयों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया

ये भी पढ़ेंः  उत्तर प्रदेश भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा

40 वर्षों से भाजपा से जुड़े नीरज शर्मा [ Neeraj Sharma ]

  • 1988 में बूथ अध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की।
  • परिवार संघ से जुड़ा हुआ है और वे खुद 8 साल की उम्र से आरएसएस से सक्रिय रूप से जुड़े रहे
  • भाजपा संगठन में विभिन्न पदों पर रहकर काम कर चुके हैं
  • प्रदेश नेतृत्व ने उनके संगठनात्मक अनुभव पर भरोसा जताते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी

भाजपा कार्यालय में हुआ कार्यक्रम

  • दोपहर 2 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई
  • जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी, जिला प्रभारी पूनम बजाज, गौरीशंकर शर्मा और केपी सिंह सोलंकी ने विचार रखे।
  • पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रमेश साहू, अनिल पुंढीर, संजय सोलंकी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मां चामुंडा के दर्शन और संकल्प [ Neeraj Sharma ]

नीरज शर्मा घोषणा के बाद अपने घर पहुंचे और अपनी मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे तरौरा स्थित मां चामुंडा रानी के मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा:
“पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा और संगठन को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।”

भाजपा की रणनीति और आगे की दिशा

  • भाजपा ने अनुभवी और समर्पित कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष बनाकर संगठन को मजबूती देने का संकेत दिया
  • 2027 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है
  • नीरज शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कासगंज में और मजबूत होगी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें