वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों की दक्षिणा हुई निर्धारित
Shivani Awasthi
Kashi Vishwanath temple priests prize fixed in Varanasi
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा पाठ कराने वाले पुजारियों की दक्षिणा तय की गई है। अब पुजारी पूजा करवाने वालों से ज्यादा दक्षिणा की जबरन मांग नहीं कर सकेंगे.
काशी विश्वनाथ मंदिर ने पुजारियों की दक्षिणा तय.
इसके लिए मंदिर प्रशासन ने पुजारियों के रेट निर्धारित कर दिए हैं।
बुकिंग कराने वाले को मंदिर शुल्क, सामग्री शुल्क और अब शास्त्री शुल्क की जानकारी लिखित में मिलेगी।
मंदिर प्रशासन की ओर से तय किए गए रेट में एक शास्त्री से अभिषेक कराने पर 450 रुपए देय करना होगा.
वहीं उसमें मंदिर का शुल्क 180 रुपए, सामग्री का शुल्क 120 रुपए और दक्षिणा शुल्क 150 रुपए है।
इस रशीद के कटाने के बाद बुकिंग कराने वाले को कोई दक्षिणा देने की कोई जरूरत नहीं होगी।
इसके अलावा पांच ब्राह्मणों से 1380, 11 ब्राह्मणों से पूजा के लिए 2600 सहित कई अलग-अलग रेट लिस्ट में हैं।