उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में बदतर हो चली में कानून व्यवस्था को सुधारने की कोशिशों में लगी है. लेकिन कानून की रक्षक कही जाने वाली पुलिस ही योगी सरकार की इन कोशिशों को पलीता लगा रही है. इसकी बानगी आज मेरठ में दिखाई दी जहाँ एक महिला का शव मिलने की सूचना के बाद भी पुलिस अनजान . बता दें की ये शव पिछले 3 दिनों से पड़ा हुआ है.
शव ना निकलवाने पर ग्रामीणों में दिख रहा है पुलिस के प्रति रोष-
- मेरठ के थाना किठौर पुलिस का शर्मनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है.
- जहाँ किठौर थाना क्षेत्र के पास कस्बे से गुजर रही नहर में महिला का एक शव पड़ा हुआ है.
- पिछले तीन दिन से पड़ा अज्ञात महिला का ये शव इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
- बता दें कि स्थानीय लोगो के द्वारा इस बात की सूचन पुलिस को दी गई थी
- लेकिन सूचना मिलने के बाद भी किठौर पुलिस 3 दिनों से अंजान बनी हुई है.
- इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची तो लेकिन बिना शव निकाले ही वापस आ गई.
- जिससे ग्रामीणों में शव ना निकलवाने पर पुलिस के प्रति काफ़ी रोष है.
- लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस अंजान बनी हुई है.
- इस दौरान 3 दिन से पड़ी लाश अब और भी बेपहचान होती जा रही है.
- बता दें कि मेरठ की किठौर पुलिस वसूली में तो सबसे आगे है.
- लेकिन सरकारी कार्यों में किठौर पुलिस पूरी तरह से फैल साबित हो रही है.
- ये लापरवाही देख कर तो यही लगता है कि पुलिस लाश आगे बहाने की फिराक में है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें