उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017का मतदान होना है.आगामी चुनाव के चलते प्रदेश के सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी आगामी चुनाव और आचार संहिता उल्लंघन को रोकने के लिए काफी सख्ती बरत रहा है. इसी के चलते पुलिस द्वारा सभी जिलों में छापामारी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शाहजहांपुर में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार किया है.
22 पुड़िया स्मैक बरामद
- यूपी में सात चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान अगले महीने होना है.
- आगामी चुनाव के चलते प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है.
- इस चुनाव को भय मुक्त वातावरण में कराने तथा आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए जिला तथा पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है.
- आगामी चुनाव के चलते पुलिस सतत चेकिंग अभियान चला रही है जिसमे उसे अभी तक लगातार सफलता हासिल हुई है.
- इसी क्रम में शाहजहांपुर की थाना कटरा पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
- इस युवक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है.
- राजकुमार के पास से कटरा पुलिस ने 22 पुड़िया स्मैक बरामद की है.
- स्मैक बरामद होने पर थाना कटरा पुलिस ने कारवाई की है.
- पुलिस की माने तो आगामी चुनाव में बांटने लिए बड़ी मात्र में स्मैक और कच्ची शराब का इस्तेमाल किया जाता है.
- बात दें कि शाहजहांपुर में एसपी केबी सिंह के आदेश पर ये कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें :भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंडवाये अपने सिर, जानिये क्यों?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें