कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय की चर्चा काफी पहले से सियासी गलियारों में गूँज रही है। पिछली बार वर्तमान समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने विलय कराने की काफी कोशिश की थी मगर सीएम अखिलेश के विरोध के बाद सपा सुप्रीमों ने विलय रद्द कर दिया था।
इस बार होकर रहेगा विलय :
- समाजवादी पार्टी में पिछले दिनों हुए घमासान के बाद पार्टी ने कौएद के विलय की पूरी तैयारी कर ली है।
- बीते दिन से ही यह चर्चा फिर शुरू हो गयी है कि इस बार विलय या गठबंधन होकर ही रहेगा।
- सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी और कौएद राष्ट्रीय अध्यक्ष अफजाल अंसारी को सपा में शामिल करने की तैयारी कर ली गयी है।
- मुख़्तार और कौएद का सपा में विलय इसी नवरात्र में हो जाने की पूरीउम्मीद है।
- सपा पूर्वांचल में मुस्लिम वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए यह विलय जल्द से जल्द कराना चाहती है।
- पिछले दिनों प्रदेश में हुई आपराधिक घटनाओं के बाद सपा की छवि को काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े : द्वारिकाधीश के दर्शन के बाद रोड शो, आगरा में करेंगे ‘शक्ति प्रदर्शन’!
मुख्तार होंगे जौनपुर से सपा प्रत्याशी :
- सपा में कौमी एकता दल के विलय या समझौते के बाद पार्टी द्वारा जौनपुर से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चाएँ है।
- इस तरह जौनपुर की 9 विधानसभा सहित सटे हुए ज़िलों की विधानसभा पर भी समाजवादी पार्टी को सीधा लाभ मिलेगा।
- सपा मुख़्तार अंसारी को लड़ा कर मुस्लिम वोटों को अपनी तरफ करने की तैयारी में है।
- गौरतलब है कि पूर्वांचल के कई जिलों में बाहुबली मुख्तार अंसारी की अच्छी पैठ बनी हुई है।
- अगर ऐसा हुआ तो मुख़्तार के पार्टी में आने का फायदा निश्चित ही पार्टी को मिलेगा।
यह भी पढ़े : जब अपने प्यार ‘डिम्पल’ की खातिर मुलायम सिंह से लड़ बैठे थे अखिलेश!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें