अंकल हमार डिप्टी सीएम तो कानून हमरे जेब मा, जी हां….ऐसा ही एक मामला प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी से सामने आया है। आरोप है कि डिप्टी सीएम के भतीजे ने शराब के नशे में धुत होकर अपने गुर्गो के साथ एक ट्रक चालक व खलासी की बेरहमी से पिटाई की है। (Kaushambi: Keshav Prasad)
तेज बहादुर सप्रू अस्पताल: इमरजेंसी में दिखाने की फीस 2 हजार, ना दी तो मिलती है मार
- इतना ही नही ट्रक में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद चालक और खलासी को घसीटते हुए ले जाकर पुलिस लॉकअप में बंद करा दिया।
- इस मौके पर पुलिस भी तमाशबीन बनी रही है।
- डिप्टी सीएम के हनक तले दबी खाकी ने आखिरकार कानून-व्यवस्था का अपने ही हांथो से गला घोटकर चालक और खलासी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
लखनऊ: गोमतीनगर में महिला को बेहोश कर रिटायर्ड जज के घर दिनदहाड़े लूट
केशव के भतीजे ने ओवरटेक कर ट्रक चालक को पीटा
- दरअसल पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मलाका गांव का ट्रक चालक ज्ञानचंद्र व कोखराज थाना के तिकारा गाँव निवासी खलासी मुकेश कुमार ट्रक लेकर कानपुर जा रहा था।
- ट्रक जैसे ही सैनी कोतवाली के पास पहुंची तो पीछे से डिप्टी सीएम के भतीजा रवि मौर्य ने ओवरटेक किया।
- लिहाजा ट्रक चालक को आगे जगह न मिलने के कारण वो पास नहीं दे सका।
- इस पर डिप्टी सीएम के भतीजे ने ओवरटेक कर ट्रक को हाइवे पर रोक लिया।
- फिर क्या आव देखा न ताव अपने गुर्गे के साथ बीच सड़क पर चालक और खलासी की जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया।
- यही नहीं ट्रक में भी रॉड से तोड़फोड़ किया गया।
बागपत: गवाह की हत्या करने आये दो बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार
हाइवे पर गुंडागर्दी देख दंग रह गए लोग
- हाइवे पर डिप्टी सीएम के भतीजे की गुंडागर्दी देख कर हर कोई हैरान रह गया।
- हद तो तब हो गयी जब चालक और खलासी को घसीटते हुए थाने ले गए और पुलिस लॉकअप में बंद करा दिया।
- इस मौके पर बिगड़े भतीजे के समर्थन में बीजेपी के कुछ नेता भी थाना पहुंच गए और इंस्पेक्टर पर दबाव बनाकर चालक खलासी के खिलाफ फर्जी मारपीट का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। (Kaushambi: Keshav Prasad)
उत्तर प्रदेश में कश्मीर से ज्यादा बंदूकधारी, देश में भी नंबर वन
दादागिरी में भेजवा दिया जेल
- डिप्टी सीएम के हनक तले दबी सैनी पुलिस ने खुद के हांथो से इंसाफ का गला घोटते हुए चालक-खलासी को न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
- ऐसे में सवाल उठना तो लाजिमी है कि एक तरफ प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य गुंडा बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजने का दावा करते हैं, तो दूसरी तरफ खुद ही उनका भतीजा बीच सड़क पर गुंडागर्दी करता है।
- मामले में सीओ सिराथू अंशुमन मिश्रा का कहना है कि झगड़े मे घायल अक्षय सोनकर निवासी सिराथू की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
- उन्होंने माना कि ट्रक के शीशे भी टूटे हुये पाये गए हैं।
- फिलहाल मामले की जांच हो रही है।
ट्रक में क्लीनर बनकर बैठे एसएसपी, सिपाही ने मांगी 10 हजार रिश्वत
केशव मौर्या के रिश्तेदारों का कौशाम्बी में आतंक, जनता त्रस्त
- कौशांबी जिले के सिराथू तहसील में जन्मे पढ़े-बढ़े केशव मौर्या की जिले में अनेकों रिश्तेदारियां हैं।
- प्रदेश में भाजपा की सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद मिलने के बाद डिप्टी सीएम के कुछ रिश्तेदारों ने जिले में आतंक कायम कर रखा है।
- थाना तहसील से लेकर जिले के अधिकारियों तक डिप्टी सीएम के रिश्तेदार हाजिर मिल जाते हैं।
- और उनका नाम जोड़ कर प्रत्येक कामों में दखल देते हैं।
- इतना ही नहीं रिश्तेदारों का आलम यह है कि अब वह बिभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओ को भी बेवजह सताने लगे हैं।
- आये दिन किसी ना किसी को धमकी देने वालो में केशव मौर्या के रिश्तेदारों के नाम सामने आ रहा है।
- इतना ही नहीं डिप्टी सीएम को बदनाम कर उनके ही रिश्तेदार उन्हें सबसे बड़ा गुण्डा बता रहे हैं। (Kaushambi: Keshav Prasad)
वीडियो: प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों पुलिस भर्ती अभ्यार्थी लखनऊ में गिरफ्तार
उप मुख्यमंत्री को बताया सबसे बड़ा गुंडा
- दूसरा मामला इन दिनों जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में सामने आया है।
- यहां समाजवादी पार्टी के नेता और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार जगदीश शिवहरे को उक्त रिश्तेदार द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।
- जिसमे डिप्टी सीएम केशव मौर्या के रिश्तेदार डॉ. मौर्या ने उन्हें बोर्ड हटाने की धमकी देते हुए डिप्टी सीएम को गुण्डा करार दिया है।
- उक्त रिश्तेदार ने भाजपा विधायक संजय गुप्ता को भी बदनाम करने का भरपूर प्रयास किया है।
- जगदीश शिवहरे को धमकी देने वाले डॉ. मौर्या ने 9170020579 नम्बर का मोबाइल प्रयोग किया है।
- इस मामले में केशव मौर्या और डॉ. मौर्या से बात करने का प्रयास किया गया है लेकिन बात नहीं हो सकी।
- बातचीत का ये ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Kaushambi: Keshav Prasad)
https://youtu.be/tfDxkuuyOZg