यूँ तो आपने बहुत सी शादियाँ देखीं होंगी लेकिन कोशाम्बी जिले में आज एक अनोखी शादी देखने को मिली. इस शादी में जन्मों जन्मों के बंधन में बंधने वाले एक दूजे से एक दम जुदा हैं क्योंकि इस अनोखी शादी में दूल्हा तो एक आदमी हैं पर दूल्हन एक पेड़ की लकड़ी है. खां गये ना आप भी चक्कर?
अनोखी शादी:
जी हाँ कोशाम्बी में एक ऐसी ही शादी देखने को मिली हैं. वैसे इस शादी में देखा जाये तो सब कुछ अजीब ही हैं. इस शादी में दूल्हा बनने वाला आदमी 70 साल का कुंवारा आदमी है. इस कुंवारे बुजुर्ग की शादी गाँव वालों के सहयोग से सम्पन्न हुई है.
इस अनोखी शादी का गवाह पूरा गाँव बना है। इस अनोखी शादी में बाकायदा हिन्दू रीति रिवाज के साथ सभी कार्य सम्पन्न हुए है। इस अजीब शादी में दूल्हा एक 70 साल का कुंवारा बुजुर्ग दुर्गा प्रसाद था, जो कि नाई बिरादरी के है. इन्होंने अभी तक शादी नही की थी और कुंवारे थे. वहीं उनकी दुल्हन एक पेड़ की लकड़ी बनी जिसे बाकायदा रीति रिवाजों से शादी की गयी. आखिर बुजुर्ग की इस तरह से शादी की वजह?
पेड़ से की शादी:
हमारा देश ही मान्यताओं, रीतियों, टोटको का हैं. मान्यता है कि हिन्दू धर्म मे किसी भी कुंवारे व्यक्ति की मृत्यु पर उसका अंतिम संस्कार, तेरहवीं और श्राद्ध नहीं जा सकता है.
इसीलिए ग्रामीणों ने यह शादी का कार्यक्रम आयोजित कर बुजुर्ग को शादी शुदा बनाने का कार्य किया है। इस शादी में हिन्दू रीति रिवाज के साथ पूरे रश्म अदा किए गए, लकड़ी की दुल्हन के साथ फेरे भी लिए गए.
मंडप में रात्रि में होने वाले सभी रश्मो को भी पूरा किया गया। यही नही बारातियों के भोजन का भी पूरा इंतेजाम किया गया था। जिसमें बारातियों ने जमकर धमाल मचाया और जश्न का आंनद उठाया।