लखनऊ की रैली में अरविन्द केजरीवाल जनता को संबोधित कर रहे हैं. केजरीवाल ने नोटबंदी के बाद मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. मंच पर माइक सँभालते ही केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा.
मोदी ने दोस्तों को बचाया है:
केजरीवाल ने कहा कि-
- मैं आप लोगों के सामने जो बोलने जा रहा हूँ वो बात आपको लोगों तक पहुँचाने से कोई नहीं रोक पायेगा.
- मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं.
- अन्ना आन्दोलन के वक्त से हमने भूखे रहकर आन्दोलन किया.
- 15 दिन भूखा रहा और कांग्रेस के 15 मंत्रियों के खिलाफ मैं लड़ा.
- मैंने जान की बाजी लगाई है.
- मोदी अगर भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ते तो मैं पहले ‘मोदी-मोदी’ चिल्लाता.
- मोदी ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया.
- मोदी के गलत काम पर सबसे ज्यादा ऊँगली उठाई है.
- लेकिन अगर उनका कोई अच्छा काम हुआ तो मैंने उसमें सहयोग किया है.
- सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया.
- भ्रष्टाचार के नाम पर देश लूटेंगे तो सबसे पहले हम मोदी का विरोध करेंगे.
- इनकम टैक्स में कमीशनर रह चुका हूँ, सब कुछ जानता हूँ.
- 2000 रु की नोट से कैसे भ्रष्टाचार कैसे खत्म कर देंगे.
- 100 और 500 के बदले 2000 रु की नोट चल रही हैं.
- घोटाला हो रहा है, कालाधन चल रहा है.
- देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार एक महीने में हुआ है.
- दो-चार दिन में अरबपतियों को जेल में डालते तो भ्रष्टाचार कम होता.
- मोदी जी के पास एक फाइल है.
- स्विस बैंक के 648 नामों की फाइल में कालेधन का लेखा-जोखा है.
- मुकेश अम्बानी, अनिल अम्बानी और उनकी माता जी का खाता है.
- सबको जेल में मोदी डाल दें तो शाम तक भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा.
- मोदी अपने दोस्तों के खिलाफ कार्यवाई नहीं करेंगे.
- महेश शाह ने 13000 करोड़ रु का खुलासा किया.
- महेश शाह को इनकम टैक्स नहीं पूछ रहा है.
- क्योंकि महेश शाह ने जिन लोगों का पैसा रखा है वो मोदी के दोस्त हैं.